BNP NEWS DESK। Ashwini Vaishnav अहमदाबाद-मुंबई रूट पर बुलेट ट्रेन का कार्य गति पर है। इसका अध्ययन चल रहा है। इसी तर्ज पर वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की परिकल्पना को साकार किया जाएगा। यह जानकारी रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। वह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को सुबह 8.50 बजे काशी स्टेशन पर विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बताया कि मेजर अपग्रेडेशन प्लान के तहत काशी स्टेशन का पुनरुद्धार किया जा रहा है। साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से यह परियोजना तीन वर्षों के अंदर पूरी हो जाएगी।
काशी स्टेशन पर प्राचीन मंदिरों की झलक मिलेगी तथा आस-पास के क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। कहा कि नए फीचर में लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस में स्लीपर कोच का भी प्रावधान किया जा रहा है, जो लंबी दूरी के यात्रियों को राहत देगी। बताया कि गंगा पर मालवीय पुल के समानांतर बनने वाले नए रेल सह सड़क पुल पर रेल संचलन हेतु चार लाइनें, जबकि सड़क छह लेन की होगी।
पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट सिगनेचर ब्रिज और इंटर माॅडल स्टेशन का स्थलीय मुआयना
Ashwini Vaishnav काशी स्टेशन से पूर्व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सिगनेचर ब्रिज और इंटर माॅडल स्टेशन का स्थलीय मुआयना किया। नमो घाट पहुंचे रेलमंत्री ने ब्रिज का व्यू देखा। पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक स्थल से भी अवरोध उत्पन्न करने वाले तथ्यों पर अधिकारियों से चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने काशी स्टेशन पर प्रस्तावित पुनरोद्धार योजना का लेआउट देखा। यहां अंग्रेजों के जमाने में बने नवनिर्मित ब्रिज टावर का भी अवलोकन किया।
गाजीपुर में रेल सह रोड ब्रिज जल्द लेगा मूर्तरूप
51 किलोमीटर लंबे ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के पहले फेज के तहत गंगा पर बन रहे रेल सह रोड ब्रिज से जुड़े सवाल पर बताया कि यह जल्द ही मूर्तरूप लेगा। यहां, कार्यदायी संस्था 90 फीसद काम कर चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी परियोजना में शामिल इस ब्रिज की टाइम लाइन पर उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जनता को जल्द ही यह सौगात मिलेगी। सभी अड़चनें दूर हो गई हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के रियायत पर में चल रहा विचार
समय-समय पर उठते रेलवे में निजीकरण के मुद्दे पर रेल मंत्री ने साफ किया कि सरकार की मंशा स्पष्ट है। रेल का निजीकरण नहीं होगा। सेवा क्षेत्र में विभिन्न श्रोत के जरिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। कोरोनाकाल से बंद वरिष्ठ नागरिकों के रियायत पर कहा कि इस दिशा में विचार चल रहा है।
The Review
Ashwini Vaishnav
रेल व संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की परिकल्पना को साकार होगा।
Discussion about this post