BNP News Desk। Indian Cricket Team भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप में खराब और लचर प्रदर्शन पर कई सवाल उठने लगे है। टीम में काफी कुछ सही नहीं है। प्रदर्शन तो खराब है ही साथ ही ड्रेसिंग रूम की तस्वीर भी सही नहीं है। आईपीएल के कारण टीम इंडिया के खेल पर प्रमुख आयोजन के दौरान विगत कई वर्षों से देखने को मिल रहा है। एशिया कप में श्रीलंका से हार के बाद भारतीय टीम पर एक के बाद एक कई सवाल उठने लगे हैं। प्रमुख मैचों के अलावा पाकिस्तान के साथ भारत मैच नहीं खेलता और पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में नहीं होते और इसी वजह से एशिया कप में भारत पीछे रह गया। अक्टूबर में होने वाले टी 20 विश्वकप में भी भारत की स्थिति ठीक नहीं होगी यह तो स्पष्ट है। ऑस्ट्रेलिया के उछाल भरी पिच टीम इंडिया के खिलाडि़यों के लिए कभी अनुकूल नहीं रहा।
प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, खराब बॉलिंग-फील्डिंग तक तो बात ठीक थी, लेकिन अब टीम की एकता पर ही प्रश्न चिन्ह है। कहा जा रहा है कि भारतीय टीम एक यूनिट की तरह नहीं खेल रही क्योंकि प्लेयर्स में एकता ही नहीं है। मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम की तस्वीरों से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं। कूल-शांत रहने के बजाय छटपटाहट, बहसबाजी और जबरदस्ती की बातचीत कैमरे में कैद होती रहती है। कुछ खिलाड़ियों में इतना इगो आ चुका है कि वह कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ से भीनहीं संभल रहे। ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं।
चर्चा में हार्दिक-ऋषभ का वीडियो
आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी रोल निभाया था। वह बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आकर एंकर का रोल निभाते थे। अब टीम इंडिया में वापसी के बाद वह उसी रोल में खेलना चाह रहे हैं। जबकि टीम उनसे फिनिशर की भूमिका चाह रही है। एशिया कप में ऐसे कई मौके दिखे, जब पंड्या खुद को बैटिंग में प्रमोट करना चाहते थे। श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब 13वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत दस्तानें पहनने लगे थे, लेकिन इशारा मिलते ही पंड्या बैटिंग के लिए उतरे और ऋषभ नाखुश होकर बैठ गए।
रोहित-विराट के बीच सब ठीक है
Indian Cricket Team एकबार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें आ रहीं हैं। सोशल मीडिया कहा जा रहा है कि रोहित कभी विराट से कोई सलाह-मशविरा नहीं करते। विराट जैसा खिलाड़ी और शानदार फील्डर सर्कल में खड़े होने के बजाय बाउंड्री पर नजर आ रहा है। कोहली जिस तरह से गेम चलाना जानते हैं, उनका अनुभव रोहित शर्मा के काम आता। वह खिलाड़ियों में जोश भरते रहते हैं। यह काबिल-ए-तारीफ है। विराट के इनएक्टिव होने से मैदान पर खिलाड़ियों में उत्साह की कमी साफ देखी जा सकती है।
अब भी टीम में कोई बदलाव नहीं होगा!
मैच हारने के बाद भी रोहित शर्मा कहते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ही बदलाव होंगे। हिटमैन की माने तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी लगभग 90 प्रतिशत हो गई है और अब कुछ ही बदलाव होंगे। श्रीलंका जैसी टीम से हारने के बाद भी रोहित शर्मा हंसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते दिखे कि वह अभी भी फाइनल में पहुंच सकते हैं।
The Review
Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप में खराब और लचर प्रदर्शन पर कई सवाल उठने लगे है। टीम में काफी कुछ सही नहीं है।
Discussion about this post