BNP NEWS DESK। India vs Australia टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी Mohammed Shami ने अपनी बॉलिंग से कहर बरपा दिया। पूरे मैच में शमी ने गेंदबाजी नहीं की, लेकिन । इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की इस जीत के हीरो बने मोहम्मद शमी जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके।
सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 रन बनाए
India vs Australia टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में राहुल शुरूआत से शानदार रंग में नजर आए। उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों का बल्ला लगभग शांत रहा।
इस मैच में वैसे तो कई खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया लेकिन सबसे अहम योगदान रहा भारतीय पेसर मोहम्मद शमी का जिनको जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन में अभ्यास मैच खेलने उतरीं
मोहम्मद शमी को अंतिम समय में ऑस्ट्रेलिया रवाना किया गया था और चोट की वजह से टी20 विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया। सोमवार को जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ब्रिस्बेन में अभ्यास मैच खेलने उतरीं तो उसमें सबकी नजरें भारतीय गेंदबाजों पर थीं जिनका प्रदर्शन हाल में कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में सबसे ज्यादा उम्मीदें मोहम्मद शमी से थीं जिनका अनुभव टीम इंडिया के पहले भी कई बार काम आ चुका है। शमी ने भी निराश नहीं किया।
अभ्यास मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट खोते हुए 186 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 176 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में उनको जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। तभी भारत ने अचानक एक बड़ा बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी को मैदान पर उतार दिया जिन्होंने अब तक एक भी ओवर नहीं किया था। गौरतलब है कि अभ्यास मैच में दोनों टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतारने की छूट होती है।
शमी ने आते ही ढा दिया कहर
India vs Australia ऑस्ट्रेलिया बस जीत के करीब ही थी, तभी अंतिम ओवर के लिए मोहम्मद शमी को मैदान पर उतारा गया और शमी ने आते ही कहर ढा दिया। पिच पर जोश इंग्लिस और पैट कमिंस बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली दो गेंदों पर पैट कमिंस ने 2-2 रन लिए। लेकिन इसके बाद जो शमी ने किया वो देखने लायक रहा। शमी की इन चार गेंदों पर पर ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट गिर गए और भारत को शानदार जीत मिली। इसमें तीन विकेट शमी के खाते में गए जबकि एक विकेट रन आउट के जरिए हुआ। इस रन आउट में भी शमी का योगदान रहा।
अंतिम 4 गेंदों का हाल
तीसरी गेंद- पैट कमिंस को शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
चौथी गेंद – एश्टन एगर रन आउट हुए। इसमें भी शमी का योगदान रहा। उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर रन आउट किया।
पांचवीं गेंद – शानदार यॉर्कर गेंद। शमी ने जोश इंग्लिस को बोल्ड किया। लगातार तीसरा विकेट गिरा।
छठी गेंद – एक और यॉर्कर गेंद और केन रिचर्ड्सन भी बोल्ड हुए। ऑस्ट्रेलिया 180 रन पर ऑलआउट हुई। शमी की करिश्माई गेंदबाजी।
The Review
India vs Australia
ऑस्ट्रेलिया बस जीत के करीब ही थी, तभी अंतिम ओवर के लिए मोहम्मद शमी को मैदान पर उतारा गया और शमी ने आते ही कहर ढा दिया।
Discussion about this post