बीएनपी न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में वाराणसी के पद्मश्री स्वामी शिवानंद की प्रशंसा की। कहा कि काशी के स्वामी शिवानन्द हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी आयु 126 वर्ष है और जिस प्रकार से स्वस्थ हैं वह जीवन जीने की कला सिखाता है। राष्ट्रपति भवन में उनको जब मैंने देखा तो हैरत में पड़ गया। वह पलक झपकते ही किस प्रकार से एक से दूसरे के पास पहुंच गए। आज सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं। मैने स्वयं बहुत से लोगों द्वारा उन पर सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट और वीडियो देखे। उनमें योग के प्रति पैशन है। योग दुनिया आज बहुत ही संभावना है। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं।
हाल ही में हुए पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवानंद जी को जरुर देखा होगा। 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही, वो नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे। मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुककर बार-बार प्रणाम किया। जीवेम शरदः शतम्। हमारी संस्कृति में सबको सौ वर्ष के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी जाती हैं। हम सात अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाएंगे। आज पूरे विश्व में हेल्थ को लेकर भारतीय चिंतन चाहे वो योग हो या आयुर्वेद इसके प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग, दूरसंचार, स्वास्थ्य क्षेत्रों में 2025-26 तक उपलब्ध होंगी 1.2 करोड़ नौकरियां
चंदौली ब्लैक राइस का किया जिक्र
पीएम ने मेक इन इंडिया की ताकत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब सबसे बड़ी बात ये कि देश के नए-नए प्रोडक्ट्स विदेशों को भेजे जा रहा है। चंदौली का ब्लैक राइस और बीजापुर की फल सब्जियों का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी का लंगड़ा आम व सब्जियां और गाजीपुर से मिर्च आदि सब्जियां भी इसी पहल के तहत विदेशों में निर्यात किया जा रहा है। मोदी ने एक बार फिर लोकल फार वोकल की वकालत करते हुए इसे और भी आगे बढाने की बात कही।
Discussion about this post