BNP NEWS DESK । Samajwadi Party Meeting समाजवादी पार्टी (सपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। 11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में आयोजित हो रही सपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश समेत देशभर से समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हैं।
बैठक की अध्यक्षता सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर रहे हैं। इस बैठक में पार्टी साल के अंत में होने वाले तीन हिंदी भाषी राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगी। इसके अलावा बैठक में बेरोज़गारी, महंगाई समेत उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग के अलावा अन्य मुद्दों पर भी पार्टी चर्चा करेगी। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक में देशभर से सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुल 67 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें अखिलेश के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन, अबू आजमी, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य प्रमुख नेता हैं, जो बैठक में मौजूद हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बंद कमरे में हो रही है। फिलहाल मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
बता दें इससे पहले शुक्रवार को बैठक के लिए कोलकाता पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने शाम में बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित घर पर जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की थीं। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बैठक चली थी, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति व देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर लंबी चर्चा हुई थी। बैठक के बाद अखिलेश ने साफ किया था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों से बराबर दूनी बनाकर रखेगी। इस दौरान अखिलेश के साथ सपा के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा एवं वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी थे।
Samajwadi Party Meeting अखिलेश ने कहा कि ममता बनर्जी और वह खुद इस बात के पक्ष में हैं कि दोनों दलों से समान दूरी रखकर चुनाव लड़ा जाए। जो पार्टी जिस राज्य में मजबूत है, वहां अपने दम पर लड़ेंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सपा, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ दृढ़ता से खड़ी रहेगी
The Review
Samajwadi Party Meeting
सपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में सुबह 10 बजे से शुरू हुई।
Discussion about this post