BNP NEWS DESK| School Time वाराणसी के प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ हिमांशु नागपाल ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब इंटर तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। प्राथमिक विद्यालय दोपहर दो बजे बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आइसीएससी एवं मदरसा बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।
तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी
School Time स्कूली बस सहित अन्य वाहनों की लाइट जलाकर बड़ी सतर्कता के साथ उसे ले जाना पड़ा। मौसम में बदलाव का ही असर है कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। बुधवार सुबह हवा में नमी कुछ ज्यादा रहने से ठंड भी बढ़ी रही। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण हवा में नमी बढ़ गई है। आने वाले तीन-चार दिनों में घने कोहरे और ठंड बढ़ने के आसार हैं।
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे पर लगातार दूसरे दिन मौसम की मार पड़ी। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। इसके चलते कई विमान हवाई अड्डे पर समय से नहीं उतर सके। सात उड़ानें भी रद्द रहीं। विमानों के विलंबित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों का जरूरी काम छूट जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, इंडिगो का विमान 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी 11:25 बजे पहुंचता है। बुधवार को विलंब के कारण दोपहर 1:20 बजे पहुंचा। इसी तरह एयर इंडिया का विमान एआई 406 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर 11:45 बजे की जगह 2:20 बजे पहुंचा।
गो एयरवेज का विमान जी-8 184 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे की जगह 1:10 बजे पहुंचा। इंडिगो का विमान 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर 12:20 बजे की जगह 12:37 बजे पहुंचा। एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुंबई से उड़ान भरकर 12:40 बजे पहुंचता है लेकिन विलंब से 4:17 बजे पहुंचा।
The Review
School Time
वाराणसी के प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ हिमांशु नागपाल ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है।
Discussion about this post