बीएनपी न्यूज डेस्क। हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को भक्तों ने संकटमोचन सहित अन्य हनुमान मंदिरों में दर्शन-पूजन किए। भोर से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं कई जगहाें पर ध्वजा यात्रा, शोभायात्रा निकाली गई। सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ा गया
वाराणसी श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति द्वारा 15 दिवसीय हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के अंतिम दिन हनुमान जयंती पर प्रातः 7 धर्म संघ में क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान भक्तों ने पूजन अर्चन किया तत्पश्चात हनुमान ध्वजा की पूजन की गई वाराणसी के ने भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा की शुभारंभ की इसके पूर्व पालकी में विराजमान श्री गणेश विनायक हनुमान जी वह शंकर जी रथ पर बैठे श्री संकट मोचन हनुमान जी की भव्य झांकी रंग बिरंगे फूलों फलों से सजाई गई थी जिनकी गंगा की तर्ज पर महा आरती उतारी गई
हनुमान जयंती पर प्रातः 7 बजे धर्म संघ से भक्तों द्वारा एक विशाल हनुमान ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे1101 महिला पुरुष बच्चे हनुमान ध्वजा लिये चल रहे थे शोभायात्रा में सबसे आगे हनुमान जी का बड़ा निशान,व विश्वनाथ अग्रवाल द्वारा मंगल ज्योत लेकर चल रहे थे तत्पश्चात महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में स्कूटी पर सवार होकर आगे आगे जय श्री राम का नारा लगा रही थी, भक्तो द्वारा डमरु बजा रहे थे, वाराणसी के कलाकार शिव तांडव कर रहे थे। गणेश जी् का स्वरूप राम दरबार का स्वरुप बाल ध्वजा हनुमान जी का रथ चल रहा था महिलाएं डांडिया नृत्य कर रही थी तत्पश्चात तीनों पालकी गणेश जी हनुमान जी शंकर जी का हनुमान भक्तों ने अपने कंधों पर लिए चल रहे थे।11 भक्तों द्वारा शंख वादन कर रहे थे बैंड बाजा हनुमान जी की सभी रूपों में झांकियां चल रही थी रास्ते भर भक्तगण प्रभु की आरती पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे थे जगह-जगह प्रसाद वितरण हो रहा था शोभा यात्रा धर्म संघ से निकलकर रविंद्र पुरी दुर्गाकुंड होते हुए त्रिदेव मंदिर में तीनों के विग्रहों का भक्तों ने दर्शन किया तत्पश्चात सालासर हनुमान जी को 11 निशान अर्पित किए गए त्रिदेव मंदिर पर शोभायात्रा पहुंचने पर त्रिदेव मंदिर के अध्यक्ष भरत सर्राफ मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल पवन अग्रवाल एमपी अनिल सराफ के नेतृत्व में प्रभु की महा आरती उतारी पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया व बेल का शरबत पिलाया, शोभायात्रा संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने प्रभु के चरणों में निशान अर्पण की मंदिर में राम दरबार का स्वरूप का दर्शन प्राप्त हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ा गया। प्रभु की आरती उतारी करते हुए भोग लगाया गया। भक्तों में वितरण हुआ। संयोजन में कौशल शर्मा विश्वनाथ पोद्दार सुरेश तुलस्यान विकास अग्रवाल लोकेश अग्रवाल महेश चौधरी कृष्ण कुमार काबरा पवन कुमार अग्रवाल विजय मोदी, अनिल सराफ, राजू मित्तल, मंटू पोद्दार ,अर्जुन रतेरिया , राजेश धानुका, पूर्व विधायक अजय राय गोकुल शर्मा प्रदीप केजरीवाल वेद मूर्ति शास्त्री रघु देव अग्रवाल श्री हनुमान भक्त मंडल, श्याम, ब्राह्मण मंडल जय श्री कृष्णा फाउंडेशन मंडल, समाज की अनेक संस्थाएं के अध्यक्ष मंत्री सम्मिलित हुए जुलूस का संचालन महेश चौधरी ने किया
Discussion about this post