बीएनपी न्यूज डेस्क। Saraswati Swimming Association सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन दरभंगा घाट के तत्वावधान में 86वीं वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। रामनगर से राजघाट तक लंबी दूरी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर निक्की साहनी ने गंगाश्री की उपाधि अपने पक्ष में कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक शहर दक्षिणी नीलकंठ तिवारी ने उन्हें उपाधि व स्मृति चिह्न प्रदान किया। महिलाओं की लंबी दूरी की तैराकी में खुशी पटेल सबसे आगे रहीं। उन्हें सभासद चंद्रनाथ मुखर्जी ने पुरस्कृत किया।
पुरुषों की लंबी दूरी प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः लाल चंद साहनी व आदित्य साहनी रहे जबकि महिलाओं में इन स्थानों पर नैंसी पटेल व मुस्कान पटेल रहीं। डीएस चटर्जी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मर्चेंट नेवी के मुख्य अभियंता आनंद, कूच बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति एसएस चटर्जी, उपनिदेशक डा. एसएन चटर्जी, बीएचयू स्पोर्ट्स बोर्ड के सुनील कुमार सिंह, एनडीआरएफ के प्रशासनिक अधिकारी माणिक लाल भट्टाचार्य समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। आयोजन के संयुक्त सचिव नारायण चटर्जी ने सबका आभार जताया। संचालन विजय शाह ने किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक शहर दक्षिणी नीलकंठ तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि यह एसोसिएशन आज से 86 वर्ष पहले बना था। और यह 86वां वर्ष है और लगातार तैराकी प्रतियोगिता कराई जाती है। प्रतिभाग करने वाले हर उम्र एवं वर्ग के लोग होते हैं जिसमें लड़के और लड़कियां भाग लेती हैं।
कार्यक्रम में जाने के बाद अत्यंत गौरव की अनुभूति हुई। काशी में ऐसी अनेक संस्थाएं हैं जो खेल से, समाज सेवा से, काशी की सनातन परंपरा से,स्वतंत्रता के पहले से जुड़ी हुई हैं और अपने पुरातन व्यवस्था को नूतन स्वरूप देकर के उतरोत्तर काशी के गौरव को बढ़ा रहे हैं।शायद यही कारण है काशी को सर्वविद्या की राजधानी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े हुए प्रत्येक व्यक्ति का मैं अभिनंदन करता हूं।
Discussion about this post