BNP NEWS DESK | MOTHER HALEEMA CENTRAL SCHOOL मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में हुए मौसिक़ी प्रोग्राम ‘आहंगे हयात’ में कई गायक ने अपना जौहर दिखाया। गायिका हेमलता ने कई ग़ज़लें पेशकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।गायक प्रियांशू दास , शिवांश, एजाज़ुल्लाह ख़ान ने अपनी प्रस्तुति से तालियाँ बटोरी। उत्कर्ष गिटार और सोमेन दास ने तबले पर सहभागिता की।
कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सुचरीता गुप्ता ने दो बेहतरीन ग़ज़लें पढ़ी
MOTHER HALEEMA CENTRAL SCHOOL कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सुचरीता गुप्ता ने दर्शकों की माँग और ख़्वाहिशों को पूरा करते हुये दो बेहतरीन ग़ज़लें पढ़कर इस प्रोग्राम को बुलन्दी बख़्शी | बनारस घराने की वरिष्ठ गायिका को सुनकर श्रोतागण अभिभूत हुये। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रोफ़ेसर आभा सक्सेना और डॉ शबनम रहीं।
मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन ने आगंतुकों का स्वागत किया
मदर हलीमा फ़ाउंडेशन के प्रबंधक नोमान हसन ने आगंतुकों का स्वागत किया। डॉ शबनम ने विदुषी सुचारिता गुप्ता पर स्वलिखित पुस्तक मदर हलीमा लाइब्रेरी को भेंट की जबकि ख़ूबसूरत संचालन इमरान हसन ख़ान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शालिनी सिंह अबुज़र सिद्दीक़ी, और मनीषा ने किया।
इस मौक़े पर उर्दू साहित्यकार अब्दुस्समी के अतिरिक्त अश्फ़ाक अहमद, मक़सूद ख़ान, इरफ़ान हसन रिज़वान हसन, डॉ खन्ना, नीता चौबे डॉ फ़ैज़ान ख़ुर्शीद आलम, इंतिसाब आलम, एकराम, सैयद अरशद क़मरूद्दीन, आसिफ़ अली, सुबहान हसन के साथ ग़ज़ल के शौक़ीन पुरुष महिलाएँबड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
The Review
MOTHER HALEEMA CENTRAL SCHOOL
MOTHER HALEEMA CENTRAL SCHOOL मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल में हुए मौसिक़ी प्रोग्राम ‘आहंगे हयात’ में कई गायक ने अपना जौहर दिखाया।
Discussion about this post