बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत विकास परिषद सत्यम के शाखा अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने बताया सत्यम शाखा अपने रजत जयंती वर्ष में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए विगत माह में बहुत ही कार्य किए हैं। विगत दिनों भारत विकास परिषद् सत्यम द्वारा राष्ट्रीय समूह गान एकल की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई थी। जिनके पुरस्कार वितरण एवं जरूरतमंदों को स्टेशनरी और लेखन सामग्रियां मिर्जामुराद स्थित राउंड टेबल अभिनव स्कूल में दी गई।
अतिथियों का स्वागत शिक्षिका श्रीमती सविता सत्यम शाखा की ओर से वहां की प्रधानाचार्या श्रीमती जयमाला तिवारी को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या ने राउंडटेबल अभिनव स्कूल के बारे में विस्तार से बताया।
किस तरह स्कूल संचालित हो रहा है और वहां के सभी के सहयोग से बच्चों को उनके व्यक्तित्व विकास एवं जरूरत के सभी चीजें मुहैया कराई जा रही है।
स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभाशाली बच्चों ने अपने प्रतिभा एवं कौशल से सभी का परिचय कराया। सभी बच्चे पुरस्कार एवं उपहार पाकर उत्साहित हुए।
समूह गान में प्रथम सुश्री अविनीता गुप्ता
द्वितीय सुश्री जाह्नवी मिश्रा
तृतीय सुश्री मानसी
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत मेहरोत्रा ने की। कोविड-19 उल्लेखनीय सराहनीय कार्य के लिए सागर मेहरोत्रा को भी सम्मानित योगदान के लिए
शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री सुनील कपूर ने आर्थिक सहयोग विद्यालय के विकास के लिए दिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महिला संयोजिका श्रीमती रितु बरनवाल सभी का स्वागत किया समूह गान प्रकल्प प्रमुख श्रीमती रेखा पांडे . वाइस प्रिंसिपल विमला गुप्ता ने बच्चों का मार्गदर्शन किया धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ ने किया। विशेष से सुनील कपूर, एपी राय, मृत्युंजय , मोना मेहरोत्रा उत्कर्ष शुक्ला संस्कार में मेहरोत्रा आदि लोग उपस्थित थे
Discussion about this post