BNP NEWS DESK। Lalit Chakra Varanasi वाराणसी की प्राचीनतम बंगला सांस्कृतिक संस्था ललित चक्र ‘कला व संस्कृति केंद्र’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बांग्ला कविता व गीत का आयोजन दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ।
Lalit Chakra Varanasi प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शनिवार को बांग्ला कविता की प्रतियोगिता हुई, जिसमें दुर्गा चरण प्राइमरी स्कूल व बंगाली टोला प्राइमरी विभाग के लगभग 60 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रविवार को नजरुल गीत पर आधारित बंगला गायन प्रतियोगिता हुई।
संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागी बच्चों को अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार बनर्जी व उपाध्यक्ष डॉ. जगत कुमार रॉय ने स्मृतिचिह्न देकर पुरस्कृत किया । दोनों दिन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में प्रमुख से आनंदो चक्रवर्ती,अभिजीत सरकार, विष्णु हालदार, गौरव चौधरी, दिव्यांशु दास, रुद्रांश शिव दत्त, बृजेश मालाकार, माधव चौबे, राहुल नंदी, अर्जुन बसु मल्लिक, प्रियांशु दास, अदृज दासगुप्ता, रूपोशरी जाना, आयुष भट्टाचार्य, देवेश प्रामाणिक रहे।
गायन प्रतियोगिता का निर्णय डॉ. प्रणव मणि चटर्जी, ब्रोतोति दासगुप्ता और पुष्पा बनर्जी ने किया था। निर्यायक पुष्पा बनर्जी ने कहा नई पीढ़ी बांग्ला भाषा से दूर भाग रही है. उनको बांग्ला गीत-संगीत से जोड़े रखने के लिए संस्था का ये प्रयास सराहनीय है ।नजरुल गीति प्रतियोगिता में शिउली भट्टाचार्य दोरिशा बोस , हंशिका, इशाना विदुषी प्रियांशु विजयी रहे
सभी निर्णायकों को एक-एक पौधा उपहारस्वरूप प्रदान किया गया ।
दोनों दिन के प्रतियोगिता का संचालन सौगत भट्टाचार्य ने किया।
संस्था की सचिव कल्पना भट्टाचार्य ने बताया की विगत 75 साल से उनकी ये संस्था नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करा रही है।
बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए संस्था पिछले दो वर्ष से प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है ।
The Review
Lalit Chakra Varanasi
ललित चक्र कला व संस्कृति केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय बांग्ला कविता व गीत का आयोजन दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।
Discussion about this post