BNP NEWS DESK। सीबीएसई व सीआइएससीई दसवीं व बारहवीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी कर चुके हैं। बोर्ड की परीक्षाएं भी फरवरी से ही शुरू होने की संभावना है। अब सब्जेक्ट के हिसाब से तैयारी में जुट जाने की जरूरत है। बोर्ड की वेबसाइट पर सभी विषयों का माडल पेपर अपलोड है। बात करें इंटरमीडिएट के Accountancy विषय की तो यदि विद्यार्थी उच्च अंक प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम अनवरत तैयारी की आवश्यकता होती है।
पेपर में अधिक अंक लाए जा सकते हैं बर्शते कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। जवाब क्रम में लिखें और जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दें। तथ्यों का समावेश किया जाए। जो महत्वपूर्ण बाक्स हों उसे रेखांकित करें। ऐसे में अब ईमानदारीपूर्वक अध्ययन करने की जरूरत है। साथ ही माडल पेपर हल करें और इसका मूल्यांकन भी करें। इससे त्रुटियां दूर होंगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
Class- 12th
Subject: – Accountancy
बोर्ड के परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम अनवरत तैयारी की आवश्यकता होती है।
जिसमे पहला मूल मंत्र है टाइम मैनेजमेंट।
कक्षा में अपने अध्यापक द्वारा बताएं महत्वपूर्ण टॉपिक के अनुसार उसका समय निर्धारित करे ।
किसी भी प्लानिंग का पहला aspect Time management होता है ।
तत्पश्चात अपने लक्ष्य को निर्धारित करे।
बिना लक्ष्य निर्धारित किए परिणाम का अनुमान लगाना असंभव है।
अंतिम का एक सप्ताह केवल बुलेट प्वाइंट के रूप में रिवीजन करें।
प्रश्नपत्र हल करने से संबंधित ध्यान देने योग्य बातें
1. प्रश्न को ध्यान से पढ़ें।
2. सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
3. प्रश्न हल करने के लिए चरणों का पालन करें।
4. अनावश्यक या गलत सूत्र न लिखें।
5. बाएं मार्जिन में वर्क का प्रयोग करें।
6. वर्किंग नोट में अपना रफ काम स्पष्ट रूप से दिखाएं।
7. प्रश्नों को हल करने के लिए उचित प्रारूप का प्रयोग करें
8. प्रत्येक जर्नल प्रविष्टियों में कथन (Narratiol लिखें।
9. लंबे उत्तर वाले प्रश्नों को हल करने से पहले यह देखें कि Books कब बंद हो रही हैं यानी 31 मार्च या 31 दिसंबर या कोई अन्य तारीख।
10. छोटे शब्द न लिखें पूरे शब्द लिखें। उदाहरण के लिए Premium for Goodwill के लिए केवल PFG न लिखें इसे पूर्ण रूप से Premium for Goodwill लिखें।
11. Premium for Goodwill के Acconting treatment में सबसे आम त्रुटियां छात्र प्रवेश के समय बलिदान ( Sacrifice Ratio)अनुपात में नए साथी द्वारा लाए गए Premium for Goodwill को वितरित करना भूल जाते हैं और मृत्यु या सेवानिवृत्ति के समय इसे लाभ अनुपात में वितरित करना होता है।
12. प्रश्न को ध्यान से पढ़ें यदि प्रश्न में जर्नल प्रविष्टियां मांगी जाती हैं तो आपको प्रविष्टियों को पास करना होगा अन्यथा अपना समय बर्बाद न करें।
13. प्रश्न पत्र हल करने के लिए समय प्रबंधन का प्रयोग करें।
14. बोर्ड परीक्षा से पहले 3 या 4 अभ्यास पत्र हल करने का प्रयास करें
Tarkeshwar Jeswani
HOD commerce
Silver grove school
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में सिल्वर ग्रोव के छात्र- छात्राओं ने जीते पदक
Watch Video :सिल्वर ग्रोव स्कूल सेवापुरी का वार्षिकोत्सव में दिखा रंगारंग आयोजन
Kashi Tamil Sangamam : एकल गान प्रतियोगिता में सिल्वर ग्रोव स्कूल को मिला तीसरा स्थान
वाराणसी के सिल्वर ग्रोव स्कूल के छात्राें ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
The Review
Accountancy
इंटरमीडिएट के Accountancy विषय की तो यदि विद्यार्थी उच्च अंक प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम अनवरत तैयारी की आवश्यकता होती है।
Discussion about this post