बीएनपी न्यूज डेस्क। Agneepath Scheme सेना में लखनऊ सहित उप्र में 13 जिलों के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए तैयारी शुरू हो गई है। सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अग्निवीरों की भर्ती रैली कानपुर में 20 अक्टूबर से होगी, जबकि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस में योजना के तहत जनरल ड्यूटी के पदों की भर्ती लखनऊ में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने प्रशासन और पुलिस से संपर्क करने के बाद अपने पूर्व के कैलेंडर में आंशिक बदलाव करके नई तिथि जारी कर दी।
इन 13 जिलों के अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल : सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, औरैया व कन्नौज जिलों के अभ्यर्थियों की रैली 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कानपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें इन्हीं जिलों के निवासी ही भाग ले सकते हैं।
आनलाइन करें पंजीकरण : अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों की भर्ती के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.inपर सितंबर के पहले सप्ताह में आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अग्निवीरों की पात्रता से जुड़ी जानकारी इस वेबसाइट पर भारतीय सेना ने उपलब्ध करा दी है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट पर ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे, जिनका ङ्क्षप्रट निकालकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी को भर्ती रैली स्थल पर पहुंचना होगा। सेना की ओर से अगस्त से दिसंबर तक होने वाली 10 भर्ती रैलियों के लिए स्क्रीङ्क्षनग बोर्ड भी तय कर दिया गया है। उप्र की रैलियों के लिए 20 और उत्तराखंड की रैलियों में सेना के 12 मेडिकल आफिसर की तैनाती भी स्क्रीङ्क्षनग बोर्ड के साथ की जाएगी। मार्च 2020 से लखनऊ सहित इससे जुड़े 13 जिलों के अभ्यर्थियों की रैली आयोजित नहीं हो सकी थी।
Discussion about this post