BNP NEWS DESK। ISKCON Varanasi इस्कॉन वाराणसी अत्यंत हर्ष के साथ घोषित करता है देशव्यापी उत्सव, “अयोध्या में भगवान राम का स्वागत,” जो भगवान राम के दीर्घकालीन मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर मनाया जा रहा है। यह भव्य घटना हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को आज के युवा पीढ़ी में जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं, जागरूकता अभियान और जीवंत उत्सवों के माध्यम से साझा करने जा रहा है।
सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन आयोजित की जाएँगी
ISKCON Varanasi नगर के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएँ, जैसे कि निबंध लेखन, चित्रकला और क्विज, जो भगवान राम का स्वागत विषय पर होंगी, स्कूल और कॉलेजों के छात्र छात्राओं के लिए हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को एक वैज्ञानिक रूप में रुचिकर तरीके से सिखाने के उद्देश्य से किया जा रहा हैं। सभी प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन आयोजित की जाएँगी, जिनके विजेता को 22 जनवरी 2024 को, इस्कॉन वाराणसी में विशेष राम उत्सव दिवस के अवसर पर सम्मानित और सभी कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
अयोध्या में हो रही प्राणप्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट
यह जानकारी आज दोपहर में मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी अच्युत मोहन दास, केशव स्वरूप प्रभु साक्षी मुरारी प्रभु,रसिक गोविंद प्रभु, मुरारी गुप्त प्रभु व धवल कृष्ण प्रभु दुर्गाकुंड रोड स्थित इस्कॉन मंदिर प्रांगण में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में दो।
22 जनवरी के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे: भगवान राम के दिव्य नामों के साथ लगातार 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन, कीर्तन टीम के साथ शोभा यात्रा, जिसमें हजारों भक्तों की कीर्तन टीम, तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर के रास्ते से निकलेगी, 51 प्रकार के फूलों से भगवान राम का अभिषेक, भगवान को 1008 प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का अर्पण, सभी आगंतुक भक्तों को असीम प्रसाद वितरण, सभी आगंतुकों द्वारा देशी गाय के घी और देशी गाय के गोबर से बनी दीपों का प्रज्ज्वलन, भगवान राम के जीवन और उपदेशों पर चर्चा, महाकाव्य रामायण की कथा का आकर्षक रूप से प्रस्तुतीकरण और भगवान राम के दिव्य नाम का समूही जप और अयोध्या में हो रही प्राणप्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट।
इस उत्सव को मनाने की प्रेरणा हमें इस्कॉन के संस्थापक आचार्य कृष्ण कृपामूर्ति ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद और उनकी शिक्षाओं से मिला है। हम सभी को इस आनंदमय उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो एकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देगा। आइए हम सभी मिलकर भगवान राम का आयोध्या में हार्दिक स्वागत करें।
जिस प्रकार भगवान राम ने एक गिलहरी, वानर (हनुमान जी), भालू (जामवंत जी), और विभीषण (असुर) जैसे हर प्रजाति के लोगों को सेवा स्वीकार कर उनको अपनी भक्ति प्रदान की वैसे ही इस कार्यक्रम में किसी भी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोगों का हृदय से स्वागत है।
The Review
ISKCON Varanasi
इस्कॉन वाराणसी अत्यंत हर्ष के साथ घोषित करता है देशव्यापी उत्सव, "अयोध्या में भगवान राम का स्वागत," जो भगवान राम के दीर्घकालीन मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर मनाया जा रहा है।
Discussion about this post