BNP NEWS DESK। Independence day celebration आजादी के 77 वे वर्षगांठ को बंगाली टोला इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक अशोक कांति चक्रवर्ती ने ध्वजारोहण किया।
Independence day celebration मेजर विमल राव के निर्देशन में एन सी सी के छात्रों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया।
तत्पश्चात संगीत शिक्षक डॉ जितेंद्र मिश्र के निर्देशन में छात्रों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के क्रम में सौरभ, रुद्र,निहाल, ऋषि ,मोहम्मद सैफ, आदि छात्रों ने कजरी, बिरहा, कव्वाली तथा देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। “एक रोज तो मरना ही है तो क्यों न वतन के लिए मरे” गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति छात्र अबीर दत्त तिवारी ने दी।
बंगला शिक्षिका सुचित्रा अधिकारी व सुरभि बादवा के निर्देशन में आनंदो,विशाल, अभिजीत सरकार ,गौरव, सौरभ, अनिक,भावेश, ने बंगला गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी।
हिन्दी प्रवक्ता रामफल प्रधान के बांसुरी वादन ने सबका मन मोह लिया।तबला पर संगत किया गौरी श्रीवास्तव ने।
प्राथमिक विभाग की खुशी सेठ ने रामप्रसाद बिस्मिल की लिखी हुई कविता को सुनाया।
प्रधानाचार्य डॉ जय प्रकाश पांडेय ने छात्रों को विद्यालय के इतिहास से अवगत कराया व उन्हें देश भक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा दी।
प्रवक्ता दिनेश कुमार तिवारी ने भी देश भक्ति से ओत प्रोत भाषण देकर वहां उपस्थित सभी लोगो मे ऊर्जा का संचार कर दिया।
आज़ादी के जश्न के प्रथम दिन 13 अगस्त को ” मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत प्राथमिक विभाग के नंन्हे मुन्नों ने “इतनी शक्ति हमे देना दाता” व नन्हा मुन्ना राही हू गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों में इशिका, मोहम्मद मिरांन, अर्शिया,रूपोश्री, अमृता अनन्या, अम्बिका सार्थक, गणेश व रुद्रांस शिव दत्त रहे।
14 अगस्त को छात्रों संग शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया।
प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी ने भी बच्चो को आज़ादी के महत्व के विषय मे बताया। धन्यवाद ज्ञापन उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र जायसवाल ने दिया।
The Review
Independence day celebration
आजादी के 77 वे वर्षगांठ को बंगाली टोला इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Discussion about this post