BNP NEWS DESK। Gold Price शादियों के इस सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा मौका है। सोने की कीमतें इस समय गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं। सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 4,000 रुपये नीचे आ गया है। ऐसे में शादी-विवाह के लिए जेवर बनवाने का यह एक अच्छा अवसर है। यूएस डॉलर की रेट तीन महीने के उच्च स्तर पर चले जाने से आज सोना एमसीएक्स पर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे ट्रेड करता दिखाई दिया।
Gold Price सोने का लाइफ टाइम हाई लेवल 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस लेवल से सोना 4 हजार रुपये नीचे ट्रेड कर रहा है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं। चांदी एमसीएक्स पर आज गिरावट के साथ 61,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। चांदी का ऑल टाइम हाई लेवल 77,949 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस तरह चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 16,500 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है।
क्या है गिरावट की वजह
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूएस डॉलर में मजबूती के चलते सोने और चांदी की कीमतें दबाव में ट्रेंड कर रही हैं। डॉलर इंडेक्स बुधवार को वापस 105 के लेवल पर आ गया और आज यह 105 से ऊपर बना हुआ है।
इससे गोल्ड सहित दूसरे एसेट्स में प्रोफिट बुकिंग देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स ने कहा कि आज वैश्विक हाजिर बाजार में सोने की कीमतें इमिडिएट सपोर्ट 1810 डॉलर प्रति औंस पर हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सपोर्ट टूटा तो वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें 1790 से 1760 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकती हैं।
कितना गिर सकता है भाव
घरेलू कीमतों की बात करें, तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत इमिडिएट सपोर्ट 54,500 के करीब ट्रेड कर रही है। एमसीएक्स पर अगर सोने का मौजूदा सपोर्ट 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटता है, तो कीमतें 54,000 से 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।
कीमतों में दबाव बने रहने की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी की कीमतों में घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सपोर्ट 61,000 रुपये और उसके नीचे 58,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, वैश्विक बाजार में सपोर्ट लेवल 19.50 डॉलर और 18.80 डॉलर प्रति औंस है। वहीं, 21 और 21.70 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी इस समय अपने सपोर्ट लेवल के पास ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें मौजूदा कीमतों से तेजी एक रिलीफ रैली की तरह होगी। क्योंकि यूएस फेड की एफओएमसी मीटिंग का निष्कर्ष सामने आने तक सोने-चांदी पर दबाव बने रहने की उम्मीद है।
The Review
Gold Price
शादियों के इस सीजन में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा मौका है। सोने की कीमतें इस समय गिरावट के साथ ट्रेड कर रही हैं।
Discussion about this post