बीएनपी न्यूज डेस्क। 5G Spectrum Auctions डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की मानें तो शुरुआत में 13 शहरों में 5G सर्विस मिलेगी। इन शहरों की लिस्ट में बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ शामिल हैं। हालांकि, यह जानकारी फिलहाल नहीं है कि कौन-सा ऑपरेटर सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करेगा। जहां तक बात 5G तैयारी की है, तो Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया तीनों ने ही 5G स्पीड टेस्ट कर लिए हैं।
5G Spectrum Auctions जिस तरह 4G ने एक झटके में यूजर्स की दुनिया बदली थी। उसी तरह 5G आने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है। सबसे बड़ा फायदा करीब 10 गुना तक इंटरनेट स्पीड बढ़ने का मिलेगा।
टेलीकॉम क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा ‘खेला’ शुरू हो गया है। टेलिकॉम कंपनियां भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी नीलामी में एक-टूसरे को टक्कर देने के लिए उतर चुकी है।
सीधा मुकाबला मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्त के एयरटेल, ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आदित्य बिड़ला समूह के वोडाफोन आइडिया में है। लेकिन इस मुकाबले को हाल ही में दुनिया के चौथे सबसे अमीर बने गौतम अडाणी ने रोचक बना दिया है। उनकी कंपनी अडाणी डाटा नेटवर्क्स भी प्राइवेट नेटवर्क के लिए 5जी की नीलामी में उतर गई है।
देश के दिग्गजों के मैदान में उतरने से सरकार भी मोटी कमाई की उम्मीद कर रही है। और उसे उम्मीद है कि वह केवल 5जी नीलामी से 70,000 से 1 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो महंगाई के मोर्चे पर जूझ रही सरकार के खजाने के लिए यह अच्छी खबर होगी।
कंपनियों और सरकार के साथ-साथ 5G की नीलामी इंटरनेट और टेलकॉम यूजर्स के लिए नए अनुभव लेकर आएगी। यूजर्स को न केवल 4 G की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी, वहीं इंटरनेट कनेक्टिविटी देश के सुदूर कोने में बैठे व्यक्ति तक पहुंचना आसान हो जाएगी। जिसका असर हेल्थ, एजुकेशन से लेकर दूसरी अन्य सेवाओं पर दिखेगा। यानी 5G की नई दुनिया बहुत कुछ बदलने वाली है।
क्या है 5G
5G, टेलीकॉम क्षेत्र की पांचवी पीढ़ी की टेक्नोलॉजी है। जो कि वायरलैस वर्ल्ड वाइड वेव को ध्यान में रखकर लांच की गई है। यह पूरी तरह वायरलैस कम्युनिकेशन है। इसके जरिए बड़े पैमाने पर डाटा का आदान-प्रदान होता है। जो तरंगों (Waves) के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस उप्लब्ध कराती है।
यह 4G की तुलना में बेहद कम एरिया कवरेज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रदान करती है। Qualcom की एक रिपोर्ट के अनुसार वह अधिकतम 20 गीगा बाइट्स प्रति सेकंड की स्पीड दे सकती है। जबकि औसत रुप से 100 प्लस मेगा बाइट्स स्पीड मिलती है। और 5G में 4G की तुलना में 100 गुना अधिक ट्रैफिक और नेटवर्क मैनेज करने की क्षमता है।
The Review
5G Spectrum Auctions
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की मानें तो शुरुआत में 13 शहरों में 5G सर्विस मिलेगी।
Discussion about this post