BNP NEWS DESK। Ganga water level near warning point वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। गंगा किनारे निचले इलाके की बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं वाराणसी दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। कोनिया क्षेत्र में विधायक ने बाढ़ से घिरे मकानों को देखा एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और हर आवश्यक मदद दिलाने की बात कही।
वाराणसी में जलस्तर शाम तक केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 70.76 मीटर है, जिसमे 0.5 से0मी0 प्रति घण्टा की दर से वृद्धि दर्ज की जा रही है ।
Ganga water level near warning point वाराणसी में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है व HFL 73.90 मीटर है । वर्तमान में गंगा चेतावनी बिंदु से 50 सेमी ऊपर है है एवं खतरे के बिंदु से 50 सेमी नीचे है।
पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश
विधायक ने भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा कुछ पीड़ित परिवार आश्रय स्थल में रह रहे हैं। विधायक ने उनके लिए उपलब्ध करायी गईं व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा इलाके में चोरी जैसी घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को रात में पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान विधायक संग पार्षद पति विजय सोनकर, दीपक मौर्या, बबलू सेठ, समेत बाढ़ राहत से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
The Review
Ganga water level near warning point
Ganga water level near warning point वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है। गंगा किनारे निचले इलाके की बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।
Discussion about this post