बीएनपी न्यूज डेस्क। CWG 2022 भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर लॉन बॉल में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. बर्मिंघम में CWG 2022 के 22वें एडिशन में महिला लॉन बॉल टीम ने इतिहास रच दिया. लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय चौकड़ी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत के अब कुल 10 मेडल हो गए हैं.
एक समय पर गेम में पिछड़ती नजर आ रही भारतीय टीम ने 12वें एंड के बाद शानदार वापसी की. उसने पहले स्कोर 10-10 से बराबर किया और फिर अंत तक 17-10 की लीड बनाकर साउथ अफ्रीका को हरा दिया.करीब ढाई घंटे चले इस रोमांचक मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव आया, टीम इंडिया ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका ने भी वापसी की. अंत मेंटीम इंडिया का शानदार खेल काम आया और भारत ने 17-10 से मुकाबला अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या अब 10 हो गई है, इसमें 4 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.
लॉन बॉल में भारत का पहला मेडल
लॉन बॉल में भारत पहली बार कोई मेडल जीत सका है. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, ये एक बड़ा उलटफेर था. न्यूजीलैंड की टीम ने लॉन बॉल में अभी तक 40 मेडल जीते हैं. भारती टीम न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची थी.
भारतीय टीम ने फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम को 17-10 से हराकर ये मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल 1930 की शुरुआती सीजन से ही खेला जा रहा है. भारत की बात करें तो उसने कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल में कभी भी मेडल नहीं जीता था. लेकिन अब इतिहास में पहली बार भारत को इस खेल में मेडल मिल गया है. भारत ने पहली बार लॉन बॉल में 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया था.
92 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Commonwealth Games के 92 साल के इतिहास में पहला मौका है, जब भारतीय लॉन बॉल महिला टीम ने कोई मेडल अपने नाम किया है. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का ये चौथा गोल्ड मेडल है. फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. ये मुकाबला एक समय 10-10 की बराबरी पर था, इसके बाद भारत ने बढ़त हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
Discussion about this post