Bnp News Desk। CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा अब तो काशी में कोई रंगदारी वसूली नहीं करता होगा। योगी ने स्वयं दोहराया कि अब तो नहीं करता होगा। कोई अपराधी, कोई माफिया सीना तानकर किसी नंद किशोर रुंगटा का अपहरण तो नहीं करता होगा। यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। सीना तानकर सम्मानित नागरिक चलेंगे। कोई पेशेवर अपराधी, माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता। उसके गले में तख्ती जरूर लटकी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में उपद्रव का स्थान उत्सव ने, रंगदारी का स्थान स्वनिधि ने ले लिया
CM Yogi Adityanath शनिवार को पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में काशी का विकास कार्यक्रम में प्रबुद्धजन से संवाद कर रहे थे। कानून व्यवस्था की बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उपद्रव का स्थान उत्सव ने, रंगदारी का स्थान स्वनिधि ने ले लिया है। हमने तमंचा लिए युवाओं को टेबलेट, टैलेंट और टेक्नालाजी देकर विकास की धारा में लगा दिया है। 2017 के पहले जहां शोहदों का आतंक था वहां अब सेफ सिटी है। कूड़े की जगह स्मार्ट सिटी और टैंकर से जल की जगह हर घर नल से जल है।
भारत के नागरिकों के बारे में दुनिया का नजरिया बदला है
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ सुरक्षा के लिए दुनिया में जाना जा रहा है। परिणामस्वरूप भारत के नागरिकों के बारे में दुनिया का नजरिया बदला है। वह जहां जाता है उसे सम्मान मिलता है। यही हाल काशी का है। आज कौन सनातनी ऐसा है जो काशी आना न चाहता हो। काशी का विकास कई गुना हुआ है। लोगों की कल्पना को मोदी ने हकीकत में बदल दिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और अध्यक्षता काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने किया।
कार्यक्रम में काशी के प्रभारी व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्रीगण अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, डा. दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायकगण डा. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टी राम, सुशील सिंह, अशोक धवन समेत हंसराज विश्वकर्मा, नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, सुदामा पटेल, प्रवीण सिंह, अशोक पांडेय, संतोष सोलापुरकर, किशोर सेठ आदि मौजूद रहे।
कनेक्टिविटी के साथ प्रोडक्टिविटी में आया बदलाव
योगी ने उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा जिस प्रकार से हाईवे, वाटर-वे आदि का विकास हुआ उससे कनेक्टिविटी से प्रोडक्टिविटी में बदलाव आया है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में 35 लाख करोड़ का प्रस्ताव आया है। कहा कि जो भी विकास हो रहा है उसे गतिमान रखना है। क्योंकि विकास का एक भी इंजन गड़बड़ाया तो विकास व समस्या समाधान प्रभावित हुआ।
21,000 कैंसर पेशेंट का काशी में हुआ इलाज
योगी ने बताया कि उनकी टाटा कैंसर संस्थान के निदेशक से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि काशी में 21,000 कैंसर पेशेंट का इलाज हुआ। काशी के प्रबुद्धजन से पूछा कि अगर मोदी ने टाटा कैंसर नहीं स्थापित कराते तो सोचिए ये पेशेंट कहां जाते। उनका क्या होता। बताया कि विधायकों की मांग पर हमने 72 करोड़ रुपया कैंसर पेशेंट के इलाज के लिए दिया।
अरे भाई चुनाव मैं नहीं कराता
कानून व्यवस्था व विकास के साथ कोरोना पर थोड़ा हल्के-फुल्के मूड में आ गए। कहा जब नगर निकाय चुनाव की घोषणा हुई तो कोरोना की चौथी लहर आ गई। लोग आरोप लगाते हैं कि चुनाव क्यों कराया। अरे भाई चुनाव हम नहीं कराते। चुनाव निर्वाचन आयोग कराता है। हम उसे रोक नहीं भी सकते। विधानसभा और पंचायत चुनाव में भी यही हुआ। फिर भी हम कोरोना पर नजर रखे हुए हैं। लोगों के ठीक होने की संख्या बहुत ज्यादा है।
प्रबुद्धजन वैराग्यभाव छोड़ कर्तव्यबोध से निकलें वोट देने
योगी ने कहा कि महापौर के भाजपा प्रत्याशी की जीत में तो कोई संदेह नहीं है। साथ ही हमें बहुमत का बोर्ड भी बनाना है। इसके लिए प्रबुद्धजन को वैराग्यभाव छोड़कर स्वयं वोट देने को निकलना होगा और दूसरों का निकालना होगा। कहा कि कुछ लोग थोड़ा सा मौसम बदला या तेज हवा चलने लगी तो घर से नहीं निकलते। सभी सुबह-सुबह घर से बूथ पर पहुंच जाएं। निकलने के पहले कम से कम 10-20 लोगों को फोन करें। लौटकर भी फोन करें कि क्या वह वोट देने निकले।
The Review
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा अब तो काशी में कोई रंगदारी वसूली नहीं करता होगा।
Discussion about this post