BNP NEWS DESK। Siddhi Kali Mata Ashram वाराणसी में श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन संस्था में किया गया। दशाश्वमेध स्थित मंदिर परिसर में जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से गायन, नृत्य, रूप सज्जा कला, अंताक्षरी व सुलेख प्रतियोगिता कराया गया।
इस क्रम में प्रथम दिन दिनांक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे तीन वर्गों में बाटा गया था। शिशु वर्ग के अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 5 तक, बाल वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी एवं वरिष्ठ सह संपादक सौरभ चक्रवर्ती ने कला के पेज पर ब्रश से रंग उकेर कर किया। इसके बाद सभी प्रतिभागी बच्चों ने पूरे जोश के साथ अपने कला का प्रदर्शन किया। इसी क्रम मे आज दूसरे दिन सुलेख नृत्य व अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के तकरीबन 400 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख तौर से बंगाली टोला प्राइमरी विभाग व इंटर कॉलेज, दुर्गा चरण इंटर कॉलेज, विपिन बिहारी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, रामेश्वरी गोयल इंग्लिश स्कूल राम प्यारी रस्तोगी इंटर कॉलेज, केअर एंड कैरियर, सनबीम वरुणा एवं सनबीम लहुराबीर, गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज एवं सेंट्रल हिन्दू गर्ल स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम अधिशासी अनुपम मुखर्जी ने बताया कि समस्त प्रतियोगिताएं आश्रम के प्रांगण में विनीता मुखर्जी एवं आराधना चक्रवर्ती के देख रेख में आयोजित हुई। कार्यक्रम के संचालन में पूजा बसाक, श्रद्धा, सौरभ दास, वर्षा रक्षित, मोनिका, साक्षी व अंकित ने सहयोग किया।
अनुपम मुखर्जी ने बताया कि 25 तारीख को भजन व रूप सज्जा प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा। दीपावाली महोत्सव रजत जयंती वर्ष का समापन 12 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डॉ राजेन्द्र प्रसाद घाट पर संम्पन्न होगा। उसी दिन प्रतियोगिता के सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
The Review
Siddhi Kali Mata Ashram
वाराणसी में श्री श्री सिद्धि काली माता आश्रम द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह का आयोजन संस्था में किया गया।
Discussion about this post