बीएनपी न्यूज डेस्क। Chief Minister Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 23 दिसंबर को वाराणसी जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत सोमवार को तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा करखियाव में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एवं मंच पर चढ़कर अब तक किए गए तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
Chief Minister Yogi Adityanath तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने पर भी जोर दिया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तैयारियों के बाबत मुख्यमंत्री जी को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बाबतपुर से कार्यक्रम स्थल तक सड़कों की समुचित एवं चाक-चौबंद सफाई व स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को समुचित तरीके से किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अमूल फैक्ट्री स्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि हवाई अड्डा क्षेत्र में पुराने भवन ढ़ांचे को रंगाई-पुताई करा दिया जाय और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए मार्ग/रुट की सफाई सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभा में आने वाली पब्लिक की रूट व्यवस्था देख लें, जिससे वे समय से आकर बैठ जायें। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखें बसों को पार्किंग सही ढ़ंग से हो जाये।
Discussion about this post