BNP News Desk। Asia Cup Final एशिया कप टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई में आज शाम श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। दोनों एशियाई शेरों में इस बात की जंग होगी कि आखिर एशिया का चैंपियन कौन है। दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है। पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी।
दोनों टीमें फाइनल मुकाबला जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगी। इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच रविवार की शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस अभी से इसकी तैयारी कर रहे हैं और कुछ ही घंटों में यह क्लीयर हो जाएगा कि नया एशियाई चैंपियन कौन है।
आर्थिक संकट के बीच अगर श्रीलंका टूर्नामेंट जीतता है तो उसके देशवासियों को खुशी के कुछ लम्हें मिलेंगे। मगर इसके लिए उसे पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को तीन दिन के भीतर दूसरी बार हराना होगा। श्रीलंका एक तरह से एशिया कप का मेजबान है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह इसका आयोजन अपने देश में नहीं कर पाया और इसलिए संयुक्त अरब अमीरात को इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मौका मिला।
पाकिस्तान का सफर
Asia Cup Final एशिया कप में पाकिस्तान का सफर काफी शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज पर भारत से पहला मैच हारने के अलावा पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है। पाकिस्तान ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत को रोमांचक मैच में हराया। वहीं अफगानिस्तान को भी शिकस्त देने में कामयाब रहा। वहीं श्रीलंका के साथ हुए अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि यह भी सही है कि पाकिस्तान श्रीलंका की मजबूती और कमजोरी का पता चल चुका है। इसलिए एशिया कप के फाइनल में यह टीम पूरी तैयारी और बदली हुई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी।
टी20 में हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच कुल 22 टी20 मुकाबले हुए हैं।
पाकिस्तान की टीम ने कुल 13 मैच जीते हैं।
श्रीलंका की टीम ने कुल 09 मैच ही जीते हैं।
दोनों टीमों में 5 बार नजदीकी मुकाबला हुआ है।
दोनों टीमों में ऑलराउंडर महत्वपूर्ण रहे हैं।
श्रीलंका का सफर
एशिया कप में श्रीलंका के सफर की बात करें तो यह टीम डार्क हार्स की तरह उभरकर आई है। ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान जैसी टीम से मैच हारने के बाद श्रीलंका को मानों करंट लग गया और पूरी टीम एकजुट हो गई। सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को बुरी तरह शिकस्त दी। वहीं पाकिस्तान को भी हराने में कामयाबी पाई है। श्रीलंका के गेंदबाज शानदर बॉलिंग कर रहे हैं और टीम की ओपनिंग जोड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम के 4 खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। बॉलिंग से लेकर बैटिंग तक कुछ बदलाव भी संभव है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असालंका/ धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन/ असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।
The Review
Asia Cup Final
Asia Cup Final एशिया कप टी-20 का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दुबई में आज शाम श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है।
Discussion about this post