BNP NEWS DESK। T20 World Cup आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए टीम के ओपनरों ने ऐसा पारी खेली जिसके आगे भारत के गेंदबाजों ने एक तरह से आत्मसमर्पण कर दिया. कमाल की बात यह रही कि जिस बल्लेबाज ने गेंदबाजी की बखिया उधेड़ी उसे इंग्लैंड ने अपनी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में जगह ही नहीं दिया था.
भारत के खिलाफ अकेले बदला मैच
इंग्लैंड के ओपनर ने ऐसी पारी खेली जिनके सामने भारतीय गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. ना भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का अनुभव काम आया और ना ही युवा अर्शदीप सिंह कुछ कर पाए. एलेक्स हेल्स के बल्ले ने ऐसा तूफान मचाया कि मैच पहले 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. उन्होंने 28 गेंद पर 5 छ्क्के और 1 चौका जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान टीम का स्कोर 10 ओवर में ही 100 रन पहुंच गया.
नहीं मिली थी विश्व कप टीम में जगह
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप की जो टीम चुनी थी उसमें एलेक्स हेल्स का नाम नहीं था. जो पहली टीम 15 सदस्यीय टीम चुनी गई थी उसमें हेल्स पर चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं दिखाया था. विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को चोटिल होकर बाहर होने के बाद हेल्स को उनकी जगह पर टीम में जगह दी गई.
10 विकेट से जीत इंग्लैंड पहुंचा फाइनल में
भारत के खिलाफ 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए ही महज 16 ओवर में जीत दर्ज कर ली. एलेक्स हेल्स ने जोस बटलर के साथ मिलकर 170 रन की अटूट साझेदारी निभाते हुए टीम को फाइनल का टिकट दिलाया. हेल्स ने 47 गेंद पर 7 छ्क्के और 4 चौके लगाते हुए 86 रन बनाए जो बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
The Review
T20 World Cup
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की.
Discussion about this post