BNP NEWS DESK। Ayodhya route trains अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेल यात्रियों की क्षमता बढ़ने के मद्देनजर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड का दोहरीकरण पूरा किया जाएगा। इस कारण पूर्वोत्तर रेलवे भी अयोध्या रूट की छह ट्रेनों को 14 से 22 जनवरी तक निरस्त करेगा। चार ट्रेनें बीच रास्ते निरस्त होंगी, जबकि 20 ट्रेनों का रूट बदल जाएगा। ये ट्रेनें अयोध्या की जगह बाराबंकी-गोंडा होकर चलेंगी।
Ayodhya route trains उत्तर रेलवे मुख्यालय ने शुक्रवार को ही 16 से 22 जनवरी तक आनंद विहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या कैंट लखनऊ पैसेंजर सहित सात ट्रेनों को निरस्त करने का आदेश दिया था। इसके अलावा 35 ट्रेनों के रूट मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ और सुलतानपुर के रास्ते कर दिया है।
ये ट्रेनें होंगी निरस्त
04241/42 मनकापुर-अयोध्या कैंट स्पेशल।
04257/58 मनकापुर अयोध्या स्पेशल।
04259/60 अयोध्या धाम मनकापुर स्पेशल।
ये ट्रेनें बीच रास्ते होंगी निरस्त
-प्रयागराज संगम से 15, 16, 17, 19, 20 व 22 जनवरी को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर निरस्त होगी।
-भटनी से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05425 भटनी-अयोध्या धाम जंक्शन स्पेशल कटरा स्टेशन पर निरस्त होगी।
-बस्ती से 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 जनवरी को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन से चलेगी।
-अयोध्या धाम जंक्शन से 12 से 22 जनवरी तक चलने वाली 05426 अयोध्या धाम जंक्शन-भटनी अनारक्षित स्पेशल कटरा से चलेगी। Ayodhya route trains
इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
-न्यू तिनसुकिया से 16 जनवरी को 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर आएगी। अमृतसर से 19 जनवरी को 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी होकर चलेगी। Ayodhya route trains
-किशनगंज से 21 जनवरी को 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस शाहगंज-जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर आएगी।
-छपरा से 20 जनवरी को 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर चलेगी।
-दिल्ली से 21 जनवरी को 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर जंक्शन के रास्ते चलेगी।
-सूरत से 19 जनवरी को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते रवाना होगी।
-मुजफ्फरपुर से 21 जनवरी को 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जाएगी।
-दुर्ग से 18 जनवरी को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-वाराणसी सिटी-नौतनवा के रास्ते चलेगी।
-नौतनवा से 20 जनवरी को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
-उदयपुर सिटी से 15 जनवरी को 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
-कामाख्या से 18 जनवरी को 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी।
-छपरा से 17 से 22 जनवरी तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते चलेगी।
-लखनऊ जंक्शन से 16 से 21 जनवरी तक 15054 लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-छपरा से 16 से 21 जनवरी तक 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी।
-फर्रुखाबाद से 17 से 22 जनवरी तक 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते संचालित होगी।
-जयनगर से 21 जनवरी को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर रवाना होगी।
-अमृतसर से 20 जनवरी को 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी।
-गोरखपुर से 16 जनवरी को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते आएगी।
-यशवंतपुर से 18 जनवरी को 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस बाराबंकी-गोंडा होकर गोरखपुर जाएगी।
15 तक लखनऊ नहीं आएंगी 15 ट्रेनें
रेलवे अयोध्या रूट पर आने वाली ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने के लिए बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग भी करेगा। इससे बाराबंकी में पहले से अधिक ट्रेनें आ सकेंगी। रेलवे नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण 15 जनवरी तक लखनऊ आने वाली 15 ट्रेने बदले रूट से चलेंगी। मुजफ्फरपुर से 15 जनवरी तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस लखनऊ की जगह परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा-शाहजहांपुर होकर जाएगी। आनंद विहार से 15 जनवरी तक 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते गोरखपुर जाएगी।
अमृतसर से 13 व 14 जनवरी को 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब एक्सप्रेस और सहरसा से 14 जनवरी को 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलेगी। दरभंगा से 15 जनवरी तक 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और 15 जनवरी तक 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-भटनी-औड़िहार-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
बरौनी से 15 जनवरी तक 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस गोरखपुर-शाहगंज-जौनपुर-जौनपुर सिटी-सुलतानपुर होकर आएगी। बांद्रा से 14 जनवरी तक 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस भी लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। अहमदाबाद से 13 जनवरी को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल लखनऊ-सुलतानपुर-जौनपुर सिटी-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलेगी।
ठहराव बढ़ा
रेलवे ने ट्रेन 15205/15206 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस का मझगावां स्टेशन और 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का जैतवार स्टेशन पर मिले प्रायोगिक ठहराव को 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव दो मिनट के लिए होगा।
The Review
Ayodhya route trains
अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रेल यात्रियों की क्षमता बढ़ने के मद्देनजर बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड का दोहरीकरण पूरा किया जाएगा।
Discussion about this post