BNP NEWS DESK। ipl 2024आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मंगलवार को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी कप्तानी में इस साल आस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप का विजेता बनाने वाले पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
ipl 2024 उस समय कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन कुछ देर बाद ही केकेआर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क पर अबतक की सबसे बोली लगाई। स्टार्क आठ वर्ष बाद आईपीएल में वापसी करेंगे, उन्होंने आखिरी बार इस लीग में 2015 में हिस्सा लिया था।
33 वर्षीय स्टार्क आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्रमुखता देते हैं
स्टार्क का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनको लेने के लिए गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंतत: कोलकाता बाजी मारने में सफल रहा। 33 वर्षीय स्टार्क आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्रमुखता देते हैं, लेकिन आइपीएल के तुरंत बाद होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्होंने इस लीग की नीलामी में उतरने का निर्णय लिया था।
वहीं, कमिंस नियमित रूप से आइपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वनडे विश्व कप को देखते हुए वह 2023 सत्र में नहीं खेले थे। कमिंस को लेने के लिए कई फ्रेंचाइजी में जंग देखने को मिली। मुंबई इंडियंस, रायल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए लगातार बोली लगाई, लेकिन अंत में कमिंस को सनराइजर्स अपने पाले में लाने में सफल रहा। कमिंस ने इंग्लैंड के सैम कुर्रन को पछाड़ा जिन्हें पिछले वर्ष पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय आलराउंडर हर्षल पटेल आइपीएल की इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे। हर्षल का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
समीर रिजवी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
घरेलू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले बल्लेबाज समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये देकर खरीदा। समीर इस बार सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
आईपीएल के महंगे बिकने वाले खिलाड़ी
राशि, खिलाड़ी, टीम, सत्र
24.75 करोड़, मिशेल स्टार्क, केकेआर, 2024
20.50 करोड़, पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद, 2024
18.50 करोड़, सैम कुर्रन, पंजाब किंग्स, 2023
17.50 करोड़, कैमरन ग्रीन, मुंबई इंडियंस, 2023
16.50 करोड़, बेन स्टोक्स, सीएसके, 2023
16.50 करोड़, क्रिस मोरिस, राजस्थान रायल्स, 2021
The Review
ipl 2024
आस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मंगलवार को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
Discussion about this post