Bnp News Post। jewelery business वाराणसी कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी छोर से 50 लाख रुपये नकदी के साथ एक युवक को पकड़ लिया गया। जीआरपी की पूछताछ में मिदनापुर (पश्चिम बंगाल) निवासी गोविंदा पाइक रुपये से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकाम रहा।
jewelery business लिहाजा, विधिक कार्रवाई के बाद कुल राशि को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही रविवार को एटीएस की भी टीम जीआरपी थाने पहुंच गई।
पत्रकारों के समक्ष कार्रवाई को उजागर करते हुए क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि युवक मुम्बई निवासी सराफा व्यवसायी विकास सामंता के लिए काम करता है। वह बीते शनिवार की शाम कोलकाता जाने के लिए कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ पर दून एक्सप्रेस पकड़ने आया था।
उसके पास काले रंग का पिट्ठू बैग था। प्लेटफार्म नंबर नौ गस्त के दौरान जीआरपी के जवानों की निगाह युवक पर पड़ी। तलाशी में बैग में पांच – पांच सौ रुपये की सौ गड्डियां मिली। सिपाहियों ने उसे पकड़ कर थाने लाया। युवक जांच में रुपये से जुड़े कागजात नहीं दिखा सका। युवक की माने तो उसे मालिक से सामान लाने का निर्देश प्राप्त हुआ था।
उसमें रखे पैसे की जानकारी गोविंदा नहीं थी। उसे यह बैग वारानसी शहर में एक व्यक्ति ने सौंपा था। पूछताछ के बाद जीआरपी ने पैसे जब्त कर लिए। उसे आयकर निरीक्षक जेपी चौबे और विष्णु दुबे के हवाले कर दिया गया। बड़ी मात्रा में रुपये मिलने की सूचना पर एटीएस की टीम भी पहुंच गई।
The Review
jewelery business
jewelery business वाराणसी कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी छोर से 50 लाख रुपये नकदी के साथ एक युवक को पकड़ लिया गया।
Discussion about this post