Bnp news desk। Prime Minister of Mauritius मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे दशाश्वमेध घाट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री वैदिक विधि विधान से पिंडदान कर मणिकर्णिका घाट पर अस्थियों का विसर्जन करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मॉरीशस के पीएम दशश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां तीन ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पिंडदान करवाया।
Prime Minister of Mauritius मॉरीशस के प्रधानमंत्री सपत्निक बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। कॉरिडोर में उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। विधिवत दर्शन पूजन के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने काष्ट का मॉडल उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। मंदिर परिसर में 60 बटुकों ने मंत्रोचार तथा डमरु दल में डमरु बजा कर स्वागत किया।
सोमवार को वाराणसी बाबतपुर पहुंच कर वहां से सड़क मार्ग द्वारा आगमन मार्गों पर मारीशस के प्रधानमंत्री का सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका भव्य स्वागत किया गया। मार्ग पर स्कूली बच्चों ने भारत एवं मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में ले, उन्हें लहरा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। ताज होटल में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने स्वागत किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री स्वागत से अभिभूत रहे। वही मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Discussion about this post