BNP NEWS DESK। Sarva Seva Sangh वाराणसी स्थित राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर में शनिवार सुबह रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर के जरिए परिसर में बने भवनों को सुबह आठ बजे से ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया।
ध्वस्तीकरण के विरोध के मद्देनजर पुलिस बल को भी तैनात किया गया
Sarva Seva Sangh प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ध्वस्तीकरण शुरू हुआ तो सर्व सेवा संघ के लोगों ने इसका विरोध भी किया। परिसर में ध्वस्तीकरण के विरोध के मद्देनजर पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।
वहीं ध्वस्तीकरण का विरोध करने वाले सर्व सेवा संघ से जुड़े राम धीरज सहित पांच अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है।
जिला प्रशासन, रेलवे, पुलिस की टीम सुबह 7:30 बजे पांच कैटरपिलर और एक जेसीबी लेकर सर्व सेवा संघ पहुंची। मुख्य द्वार को बंद कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई।
किराए पर चल रही पोस्ट आफिस को कल तक खाली करने का निर्देश
एक बुलडोजर पोस्टआफिस के पास, दो मुख्य भवन और दो वसंत कालेज की तरफ से लगाए गए। देखते ही देखते प्रकाशन विभाग भवन, पुस्तकालय, औषधालय, वाचनालय, खादी स्टोर, चरखा प्रशिक्षण, बालवाड़ी, भोजनालय आदि जमींदोज हो गए।
वहां न तो किताबें, फाइलें थीं न ही कोई फर्नीचर। परिसर स्थित किराए पर चल रही पोस्ट आफिस को कल तक खाली करने का निर्देश दिया गया। ये शाखा अब मैदागिन जाएगी।
सर्वसेवा संघ में महात्मा गांधी, संत विनोबा भावे, जे पी जैसे महानुभावों ने आजाद भारत की संकल्पना पर विमर्श भी किया था। संघ से जुड़े लोगों के अनुसार रेलवे की ओर से यह भूमि दी गई थी।
जिसे बाद में नियमों के विपरीत वापस ले लिया गया और मामला लंबित होने के बाद भी ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया। पूर्व में अदालत में सुनवाई के बाद जिला प्रशासन को इस बाबत निर्णय लेने के कहा गया था।
जहां से परिसर को खाली करने का आदेश देने के बाद अब कार्रवाई की जा रही है। राकेश टिकैत और मेधा पाटकर जैसे लोग इसे बचाने के लिए धरना प्रदर्शन भी बीते दिनों शास्त्री घाट पर किया था।
विरोध कर रहे 10 लोगों को लिया हिरासत में
ध्वस्तीकरण टीम पहुंची तो सर्व सेवा संघ के रामधीरज के नेतृत्व में लोगों ने विरोध किया। इसके बाद 10 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। रामधीरज ने बताया कि 21 भवन तोड़े गए हैं।
वे शांत नहीं बैठेंगे। 11 अक्टूबर को जेपी की जन्मतिथि पर एक लाख लोगों के साथ विरोध करेंगे।
The Review
Sarva Seva Sangh
Sarva Seva Sangh वाराणसी स्थित राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर में शनिवार सुबह रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर के जरिए परिसर में बने भवनों को सुबह आठ बजे से ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया।
Discussion about this post