BNP NEWS DESK। common university entrance test केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित ढाई सौ से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए करीब महीनेभर से चल रहा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस परीक्षा की शुरुआत 21 मई से हुई थी।
common university entrance test पूर्व निर्धारित योजना के तहत इसे पांच जून तक खत्म हो जाना था लेकिन मणिपुर सहित कई अन्य राज्यों में अलग-अलग कारणों से परीक्षा तय समय पर नहीं हो पाई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जल्द ही इसके परिणाम घोषित करने का एलान किया है। अभी तारीख तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह अगले हफ्ते तक घोषित हो जाएगा।
छात्रों की संख्या के लिहाज से इस परीक्षा ने नीट-यूजी का रिकार्ड तोड़ दिया है। नीट-यूजी में जहां इस बार 20 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया वहीं एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा में 27 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। एनटीए के मुताबिक छात्रों की संख्या में यह बढ़ोतरी सीयूईटी-यूजी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ सौ से अधिक विश्वविद्यालय का भी जुड़ना है। पिछले साल इस परीक्षा से करीब सौ विश्वविद्यालय ही शामिल थे।
एनटीए से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वैसे तो सीयूईटी-यूजी को पहले पांच जून तक खत्म कर 20 जून तक परिणाम घोषित करने की योजना थी, लेकिन जिस तरह से परीक्षा लंबी खिंची उससे रिजल्ट में अब और देरी नहीं होगी। पिछली तारीखों में हुई परीक्षाओं का ज्यादातर परिणाम तैयार है।
अंतिम चरण यानी 22 व 23 जून को हुई परीक्षाओं के परिणाम तैयार होते ही इसे जारी कर दिया जाएगा।
इससे पहले उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि यह अगले एक-दो ही जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि सीयूईटी-यूजी में इस बार ढाई सौ से अधिक जो विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं, उनमें करीब 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 44 राज्य विश्वविद्यालय, 32 डीम्ड विश्वविद्यालय और 134 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
The Review
common university entrance test
करीब महीनेभर से चल रहा कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) शुक्रवार को संपन्न हो गया
Discussion about this post