BNP NEWS DESK। Banaras Rail Coach Restaurant बनारस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्वाचल के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई। प्लेटफार्म नंबर एक के निकट स्थित विशेष रेस्टोरेंट रेल यात्रियों संग आम जनमानस के लिए बहुप्रतिक्षित होने के कारण भीड़ उमड़ी थी।
Banaras Rail Coach Restaurant वाराणसी रेल मंडल प्रशासन ने भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने की वचनवद्धता दर्शाई। नीचे पटरी और ऊपर रेल कोच में रोस्टोरेंट होने से रेलवे ने इसे रोस्टोरेंट आन व्हील का नाम दिया है। 84 लोग एक साथ यहां भोजन और नाश्ता कर सकेंगे।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा ही सरकार का लक्ष्य
रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियों और जनसामान्य को नाश्ता-भोजन के दौरान अलग अनुभूति का एहसास कराएगा। रेस्टोरेंट में लोग पसंदीदा भोजन करने पहुंचते हैं, लेकिन यहां उनकी पंसद का ख्याल रखे जानेे के साथ ही काशी की महत्ता दर्शाने वाले चित्र लोगों को इस कोच रेस्टोरेंट तक खींच लाएंगे।
आगे भी रखेंगे यात्री सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल
रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने कहा कि आगे भी वाराणसी रेल मंडल प्रशासन यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के लिए आगे भी फिक्र मंद रहेगा। रेल कोच रेस्टोरेंट में सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। बनारस स्टेशन ही नहीं इसके समेत 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना से संवारा जार है। कुछ माह में यात्री बदलाव महसूस करेंगे।
रेल कोच रेस्टोरेंट की खासियत
1-लाइटिंग के शास्त्रीय संगीत और लोकगीत के धुन बजेंगे।
2-प्रत्येक टेबल के बगल में बनी खिड़की उपभोक्ता को ट्रेन में होने का एहसास कराएगी।
3-काशी की महत्ता दर्शाने को लगाई गई हैं तस्वीरें।
4-बाहर से रेल कोच, लेकिन अंदर से महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का एहसास।
5-वातानुकूलित कोच में सामान्य बजट के खाद्य पदार्थ।
6- एक साथ 48 लोग अंदर और 36 लोग बाहर बैठेंगे।
7-एक वीडियो पांच मिनट का चलेगा जिसमें काशी की खासियत दिखाई जाएगी।
The Review
Banaras Rail Coach Restaurant
बनारस रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्वाचल के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई। प्लेटफार्म
Discussion about this post