BNP NEWS DESK । Brij Bhushan Sharan ओलिंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान बृहस्पतिवार को भी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे। दूसरे दिन भी पहलवानों के अंदाज तीखे और तेवर पूरी तरह से आक्रामक नजर आए। वे भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद Brij Bhushan Sharan पर दिनभर निशाना साधते रहे। धरना दे रहे पहलवानों में सर्वाधिक आक्रोशित नजर आ रही एशियन गेम्स पदक विजेता व ओलिंपियन पहलवान विनेश फौगाट ने सीधे शब्दों में कहा कि Brij Bhushan Sharan का त्यागपत्र लेंगे और जेल भी भिजवाएंगे।
#WATCH हमें जान का भी खतरा है, हमने पुलिस का प्रोटेक्शन भी नहीं ली है। जब शोषण होता है तो एक कमरे में होता है वहां कैमरे नहीं लगाए जाते हैं। वे लड़कियां भी हमारे साथ हैं जो इसे साबित कर सकती हैं: भारतीय पहलवान व ओलंपियन विनेश फोगाट, दिल्ली pic.twitter.com/0q6PmXTW7P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023
दावा, चार-पांच पहलवान यौन शोषण के बारे में बोलने को तैयार
पहलवानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारी जान चली जाए मंजूर है, लेकिन हम देश की कुश्ती के भविष्य को संवारकर ही दम लेंगे।
प्रदर्शन के दूसरे दिन, केंद्र सरकार की ओर से पूर्व महिला पहलवान बबीता फौगाट ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इसके बाद बबीता के साथ ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, लेकिन उनकी मांगों का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इन पहलवानों ने अपनी नाराजगी जाहिर की।
हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए :विनेश
विनेश ने कहा कि हमने बृजभूषण शरण सिंह पर जो इल्जाम लगाए हैं वो पूरी तरह से सही हैं। कल तक हमारे साथ एक ही महिला पहलवान थी, लेकिन अब हमारे साथ चार से पांच ऐसी महिला पहलवान हैं, जिनके साथ गलत हुआ है। हमें सामने आने के लिए मजबूर नहीं किया जाए। हम महिला पहलवानों के सम्मान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सबके सामने यह नहीं कहना चाहते कि हमारे साथ क्या-क्या हुआ है।
हम अध्यक्ष का इस्तीफा तो लेंगे ही और हम उन्हें जेल भी भिजवाएंगे। हम कानूनी तरीके से आगे नहीं जाना चाहते, लेकिन अगर समाधान नहीं निकला तो हम एफआइआर भी दर्ज करवाएंगे। अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो बाकी लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं। अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए।
कुश्ती संघ को किया जाए भंग-बजरंग
बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सुबूत के आधार पर इल्जाम लगा रहे हैं। अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम पुलिस का सहारा लेंगे। केस करेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे। हमारा मकसद यही है कि हमारी कुश्ती फिर से जिंदा हो जाए।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कुश्ती संघ को भंग किया जाए। अगर वह इस्तीफा दे भी देते हैं तो फिर से वो अपने लोगों को वहां बिठा देंगे। राज्य कुश्ती संघ में भी उनके ही लोग बैठे हैं तो हम संघ को ही भंग करवाना चाहते हैं।
दिया गया सिर्फ आश्वासन :साक्षी
साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों की हमसे बात हुई, लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया और हमारी मांगों का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। हमें केरल और महाराष्ट्र की महिला पहलवानों से फोन आ रहे हैं, जिनके साथ गलत हुआ है। हम चाहते हैं कि कुश्ती संघ को भंग किया जाए और मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाती हूं कि हमारे साथ न्याय किया जाए।
The Review
Brij Bhushan Sharan
ओलिंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान बृहस्पतिवार को भी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे।
Discussion about this post