BNP NEWS DESK। Netaji Subhash Chandra Bose आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 126वें जन्मदिवस के अवसर पर विशाल भारत संस्थान द्वारा लमही स्थित सुभाष भवन एवं विश्व के पहले सुभाष मन्दिर में 6 दिवसीय “सुभाष महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे :
19 जनवरी को सुभाष महोत्सव के प्रथम दिन सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में पूर्वाहन 11 बजे “आओ जड़ो से जुड़ें अभियान” में प्रदेश भर के मुस्लिम धर्म गुरुओं का जुटान होगा। 200 से अधिक मौलाना जुटेंगे और वतन परस्ती और एकता का सूत्र खोजेंगे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान पर चर्चा करेंगे।
20 जनवरी को दूसरे दिन सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में पूर्वाहन 11 बजे से आयोजित “भारतीय युवा अधिवेशन” में 500 युवा भाग लेंगे। इस अधिवेशन में पीओके की मुक्ति पर विशेष प्रस्ताव लाया जाएगा एवं युवा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की देशभक्ति को आदर्श बनाकर नेताजी सुभाष के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेंगे।
21 जनवरी को तीसरे दिन सरायबीरू, सरकी–सुल्तानपुर रोड, केराकत, जौनपुर में पूर्वाह्न 11 बजे समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े मुसहर एवं नट परिवारों को भूख से मुक्ति की गारंटी के लिए “विश्व के पहले अनाज बैंक की जौनपुर शाखा का शुभारम्भ” किया जाएगा।
22 जनवरी को चौथे दिन सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में पूर्वाहन 11 बजे से “भारत की आजादी में आजाद हिन्द सरकार के साथ अन्य देशों का योगदान : जापान के विशेष संदर्भ में” विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें 5 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
23 जनवरी को सुभाष महोत्सव के पांचवे दिन विश्व के पहले सुभाष मंदिर में पूर्वाह्न 11 बजे से 23 किलो की माला, 23 नारियल से अभिषेक, 126 लोगों द्वारा नेताजी की महाआरती, सुभाष कथा की जाएगी और “भारतीय परिधान का प्रोत्साहन” एवं “संस्कृत वाणी केन्द्र का उद्घाटन” किया जाएगा।
24 जनवरी को महोत्सव के छठवें एवं अंतिम दिन जौनपुर के दूबेपुर छितौना, जलालपुर में पूर्वाह्न 11 बजे समाज के सर्वाधिक वंचित समुदाय मुसहर, नट, बाँसफोर एवं अदिवादियों को “रामपंथ में महादीक्षा संस्कार” हिन्दू धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी द्वारा दिया जाएगा। सांस्कृतिक पुनर्जागरण एवं सामाजिक क्रांति का प्रतीक बनेगा मुसहरों का महादीक्षा संस्कार कार्यक्रम।
Netaji Subhash Chandra Bose सुभाष महोत्सव में हिन्दू धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार, आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत महापात्र, फ़िल्म प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा, महंत बालक दास आदि विशिष्ट हस्तियां भाग लेंगी। यह जानकारी विशाल भारत संस्थान के मीडिया प्रभारी ताजीम भारतवंशी ने दी है।
The Review
Netaji Subhash Chandra Bose
विशाल भारत संस्थान द्वारा लमही स्थित सुभाष भवन एवं विश्व के पहले सुभाष मन्दिर में 6 दिवसीय “सुभाष महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
Discussion about this post