BNP NEWS DESK | Set Top Box आने वाले दिनों में लोग अपने टीवी पर बिना सेट टाप बाक्स की फ्री-टू-एयर टीवी चैनल और रेडियो चैनल्स का लुत्फ उठा सकेंगे। दरअसल, सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने तीन इलेक्ट्रानिक उत्पादों- डिजिटल टेलीविजन रिसीवर, यूएसबी टाइप-सी चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (वीएसएस) के लिए नए मानक जारी किए।
Set Top Box उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया कि पहला मानक सेटेलाइट ट्यूनर वाले डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिए आइएस 18112:2022 जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इस मानक के अनुसार बनाए गए टीवी केवल किसी उचित स्थान, किसी भवन की छत या दीवार के किनारे एलएनबी युक्त डिश एंटीना से फ्री-टू-एयर टीवी और रेडियो चैनल प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
Set Top Box यानी इन टीवी में फ्री-टू-एयर टीवी और रेडियो चैनल का लुत्फ लेने के लिए सेट टाप बाक्स की आवश्यकता नहीं होगी। अभी टेलीविजन पर विभिन्न पेड और फ्री चैनल देखने के लिए सेट टाप बाक्स की आवश्यकता पड़ती है। दूरदर्शन की ओर से प्रसारित फ्री-टू-एयर चैनलों के लिए भी सेट टाप बाक्स खरीदना पड़ता है।
नए मानक के तहत तैयार टीवी सीधे डिश एंटीना के साथ जोड़े जा सकेंगे
मंत्रालय के अनुसार, दूरदर्शन चरणबद्ध तरीके से एनालाग प्रसारण को बंद कर रहा है, लेकिन डिजिटल उपग्रह प्रसारण का उपयोग करते हुए फ्री-टू-एयर चैनलों का प्रसारण जारी रखेगा। सेट टाप बाक्स के उपयोग के बिना ही इन फ्री-टू-एयर चैनलों को प्राप् करने में सक्षम बनाने के लिए उपयुक्त इनबिल्ट सेटेलाइट ट्यूनर के साथ टेलीविजन रिसीवर की जरूरत पड़ती है।
इस कदम से सरकारी पहलों, योजनाओं और दूरदर्शन की शैक्षिक सामग्री तथा भारतीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों के प्रसारण में मदद मिलेगी और इनसे पूरे देश में बड़े पैमाने पर लोगों तक जानकारी पहुंचने और उससे लाभान्वित होने की सुविधा उपलब् होगी।
मोबाइल-लैपटाप जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए होगा समान चार्जर
इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए नहीं खरीदना होगा अलग चार्जर
दूसरा मानक आइएस/आइईसी 62680-1-3:2022 यूएसबी टाइप-सी रिसेप्टेकल्स, प्लग और केबल से संबंधित है। इसके तहत मोबाइल फोन, लैपटाप, नोटबुक जैसे विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, प्लग और केबल उपलब्ध कराना होगा।
इस कदम से प्रति उपभोक्ता चार्जर की संख्या कम करने में मदद मिलेगी और उपभोक्ताओं को हर बार नए चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही ई-कचरा को कम करने और सतत विकास की ओर आगे बढ़ने के सरकार के मिशन को हासिल करने में मदद मिलेगी। अभी विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए अलग-अलग चार्जर रखना पड़ता है। इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त खर्च के अलावा ई-कचरे में बढ़ोतरी होती है।
सस्ती और अधिक सुरक्षित होगी वीडियो निगरानी प्रणाली
तीसरा मानक आइएस 16910 वीडियो निगरानी प्रणाली के लिए जारी किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय मानक आइईसी 62,676 के अनुरूप है। नए मानक के तहत वीडियो निगरानी प्रणाली के सभी पहलुओं जैसे कैमरा उपकरण इंटरफेस प्रणाली की जरूरत और परीक्षण की विस्तृत रूपरेखा उपलब् कराता है। यह कैमरा उपकरणों की इमेज क्वालिटी का पता लगाने और प्रणाली की कुशल स्थापना के बारे में दिशा निर्देशों तय करता है।
नए मानकों से वीडियो निगरानी प्रणाली
मंत्रालय ने बताया कि नए मानकों से वीडियो निगरानी प्रणाली को अधिक सुरक्षित, मजबूत और सस्ता बनाने में मदद मिलेगी। वीडियो निगरानी प्रणाली एक आवश्यक सुरक्षा घटक बन गया है जिसका उपयोग लगभग हर जगह किसी भी अवांछित गतिविधि का पता लगाने में किया जाता है।
The Review
Set Top Box
Set Top Box आने वाले दिनों में लोग अपने टीवी पर बिना सेट टाप बाक्स की फ्री-टू-एयर टीवी चैनल और रेडियो चैनल्स का लुत्फ उठा सकेंगे।
Discussion about this post