BNP NEWS DESK | Honor Killing यूपी के संभल के गवां में गुरुवार रात घर में प्रेमी को बुलाने पर भाई ने बहन की गला घोटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पहले बहन की पिटाई की। इसके बाद उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है
Honor Killing गवां की युवती का बुलंदशहर के एक गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे बीते दिवस गांव में बुला लिया। रात को पिता फसल की रखवाली करने चले गए और परिवार के अन्य सदस्यों के सो जाने के बाद उसने प्रेमी को घर बुला लिया और दोनों छत पर चले गए। छत पर बातचीत की आवाज सुनकर युवती का छोटा भाई जाग गया। उसने ऊपर जाकर देखा तो दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। बताते हैं कि पहले उसने बहन को पीटा। इसके बाद नीचे कमरे में लाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस बीच प्रेमी फरार हो गया। भाई ने स्वजन को घटना के बारे में बताया।
खेत से पिता आ गए और पुलिस भी पहुंच गई। घटना की प्राथमिकी पिता की ओर से दर्ज करायी गई है। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपित भाई को हिरासत में लिया है। स्वजन के मुताबिक युवती और उसका प्रेमी एक विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़े हैं। तभी से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का प्रेमी कई बार विद्यालय भी गया था दो से तीन बार मृतक युवती के घर में प्रेमी रात में मिलने गया था। कई बार युवती के भाई ने बहन को प्रेमी से ना मिलने की हिदायत भी दी थी। युवक के पड़ोस में युवती की बहन की शादी हुई है। वह बहन का रिश्ते का देवर भी है।
लव जिहाद के चक्कर में जीवन बर्बाद न करें, शरीर पर रखें नियंत्रण : बबीता फोगाट
दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने युवतियों का आह्वान किया कि वे परिश्रम करें व अपने दम पर आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें। माता-पिता का मान बढ़ाएं। लव जिहाद के चक्कर में जीवन को बर्बाद न करें। कहीं मां-बाप भी ढूंढते न रह जाएं। यह आपका शरीर है, इस पर आपका अधिकार व नियंत्रण होना चाहिए, किसी दूसरे का नहीं। वे शुक्रवार को छपरा के महर्षि दधीचि नगर (राम जयपाल कालेज परिसर) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें प्रदेश अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं।
बबिता ने कहा कि प्रत्येक युवा को प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत की सनातन संस्कृति को मिटाने का दुस्साहस करने वाले स्वयं मिट गए, लेकिन हम आदिकाल में भी थे और अंत तक रहेंगे। नारी में दुनिया को आकार देने की शक्ति है, बस आपको अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है। माता-पिता से आग्रह किया कि आप अपनी बेटियों को परी या गुड़िया नहीं, शेरनी कहकर बुलाएं और बच्चों को डरना नहीं, डर से लड़ना सिखाएं। उन्होंने छोटे बच्चों में बढ़ रही मोबाइल की लत पर चिंता जताई और अभिभावकों से बच्चों को सांस्कृतिक विरासत और संस्कारों से जोड़ने का निवेदन किया।
The Review
Honor Killing
यूपी के संभल के गवां में गुरुवार रात घर में प्रेमी को बुलाने पर भाई ने बहन की गला घोटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पहले बहन की पिटाई की
Discussion about this post