BNP NEWS DESK। Shri Kashi Vishwanath श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ के बीच यहां सुविधाओं को बढ़ाकर भक्तों को बेहतर चीजें उपलब्ध कराने का प्रयास दिन पर दिन किया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन यूट्यूब के माध्यम से भक्तों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की फैसला लिया है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तत्पश्चात् श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने संसाधनो ( यूट्यूब) के माध्यम से लाइव प्रसारण पुनः शुरू कर दिया गया. जिसका लिंक https://www.youtube.com/@ShriKashi Vishwanath है।
Shri Kashi Vishwanath श्रद्धालु इस लिंक के माध्यम से घर बैठे बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते है। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर का लाइव प्रसारण पूर्व में टाटा स्काई द्वारा निश्शुल्क किया जाता था। जिसके माध्यम से दर्शनार्थी घर बैठे बाबा का दर्शन प्राप्त कर सकते थे। टाटा स्काई द्वारा किन्ही कारणो से अनुबंध समाप्त होने के उपरान्त पिछले साल जून महीने से लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया।
ठंड के मौसम में भक्त भगवान को चढ़ाते हैं ऊनी वस्त्र
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले नाथ को ओढा रहे मेखला (छोटी रजाई) बाबा विश्वनाथ को बैकुंठ चतुर्दशी के दिन से गर्म वस्त्र पहनाते हैं जो महाशिवरात्रि तक गर्म वस्त्र उपयोग किया जाता है।
काशी के प्रमुख मंदिरों में भगवान को सर्दी से बचाने के लिए जैपुरी रजाई, पश्मीना शांल और स्वेटर पहना रहे ।
नाटकोट क्षेत्रम कई दशक से कर रहा धार्मिक परंपरा का निर्वहन
ऐसा पहली बार नहीं हुआ हर वर्ष सर्दी ऋतु मे जब शीतलहरी की शुरुवात होती है तो काशी के अधिकांस मंदिरों में भगवान को गर्म कपड़े पहनाये जाते हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक नीरज पांडे ने बताया कि धार्मिक मान्यता आनुसार सर्दी दिनों में भगवान को गर्म कपड़े पहनाने और मौसम के अनुसार ही भोग प्रशाद लगाने की परंपरा रही है।
The Review
Shri Kashi Vishwanath
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन यूट्यूब के माध्यम से भक्तों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की फैसला लिया है।
Discussion about this post