BNP NEWS DESK| Kanjhawala Girl Accident कंझावला मौत मामले में मंगलवार शाम को युवती का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा में शव श्मशान पहुंच गया है। अंतिम यात्रा में पुलिस बल के साथ लोगों की भारी भीड़ है। मंगोलपुर खुर्द के वाई ब्लॉक स्थित श्मशान भूमि में पुलिस की देख-रेख में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Kanjhawala Girl Accident आखिर कैसे बिना बांधे कार से किसी इंसान के शरीर को 13 किलोमीटर तक घसीटा जा सकता है, यह सवाल जांच कर रही पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। दिल्ली पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल की टीमें इसकी पड़ताल में जुटी हैं। मामले की जांच कर रही एक टीम के सदस्य ने जो क्राइम थ्योरी बताई है, उसकी पड़ताल की जा रही है। टीम ने आशंका जाहिर की है कि युवती को आरोपियों ने पहले अपनी कार से बायीं ओर टक्कर मारी।
इसके बाद कार चालक ने ब्रेक मारने का प्रयास किया तो युवती टक्कर लगने के बाद कार के आगे गिर गई। बायीं ओर का अगला पहिया युवती पर चढ़ा और वह कार के अंदरूनी पुर्जों में जा फंसी। आरोपियों ने पता होने के बाद भी कार को रोका नहीं। वह कार भगाते रहे। सुनसान जगह देखकर उन्होंने कार से शव को निकाला और उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। दिल्ली पुलिस इस थ्योरी पर भी काम कर रही है।
कार के नीचे इतनी जगह नहीं होती
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि इस थ्योरी पर यकीन किया जाए तो सवाल यह उठता है कि कार के नीचे इतनी जगह नहीं होती है कि कोई इंसान उसके नीचे जाकर फंस जाए लेकिन इस मामले में आशंका है कि जैसे ही पहिया युवती पर चढ़ा, कार का अगला हिस्सा उठा होगा और युवती उसके नीचे चली गई। युवती का चेहरा ऊपर की ओर रहा और सिर भी अगले पहिये के पास रहा।
कार के नीचे पहले उसके गर्म कपड़ों ने गाड़ी के अंदरूनी हिस्सों के साथ फंदे का काम किया होगा। इसके बाद युवती कार के साथ घिसटती चली गई। सड़क पर रगड़ लगने की वजह से उसके कपड़े धीरे-धीरे शरीर से अलग होने लगे लेकिन उसका शरीर कार में फंस चुका था। मामले की जांच कर रही टीम का कहना है कि पता होने के बाद भी आरोपियों ने कार नहीं रोकी।
एक कॉलर ने कार का नंबर भी पुलिस को बताया था
बाद में सुनसान जगह देखकर कार को रोका गया। शव को गाड़ी से अलग करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। चूंकि वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में चूर थे, ऐसे में उन्होंने इसकी परवाह भी नहीं की कि उनके साथ क्या होगा लेकिन कई लोग तब तक इसको देख चुके थे उन लोगों ने पुलिस को खबर दी। एक कॉलर ने कार का नंबर भी पुलिस को बताया था। इसके बाद पुलिस आराम से आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस अब इस थ्योरी पर काम कर रही है।
The Review
Kanjhawala Girl Accident
कंझावला मौत मामले में मंगलवार शाम को युवती का अंतिम संस्कार किया जाएगा। कड़ी सुरक्षा में शव श्मशान पहुंच गया है।
Discussion about this post