BNP NEWS DESK। Anand Mela 2022 सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था बंग दर्शन द्वारा 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी की सुबह दस बजे से रात रात 10 बजे तक 3 दिनों तक आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। सोनारपुरा रोड स्थित कुच बिहार कालीबाड़ी प्रांगण में इस मेले का आयोजन होगा। आयोजन के सचिव अनिता मुंशी के अनुसार आनंद मेला में 30 दिसंबर को शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर्यमा सान्याल, पद्मश्री पंडित शिव नाथ मिश्रा और विधायक सौरभ श्रीवास्तव करेंगे।
600 छात्र विभिन्न शैक्षणिक, कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे
Anand Mela 2022 आनंद मेला में प्रतिदिन नगर के विभिन्न स्कूलों के करीब 600 छात्र विभिन्न शैक्षणिक, कलात्मक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अधिकतर देशभक्ति पर आधारित होगा। मेले में करीब 45 स्टाल लगेंगे। इन स्टॉलों में हस्तकला, बूटी, बनारसी साड़ी, कश्मीरी शॉल, होममेड चॉकलेट, बंगाल की तरह-तरह की मिठाइयां, फास्ट फूड और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल होगा।
प्रतिदिन शाम को मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी
आनंद मेला में प्रतिदिन शाम को मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ ही छोटे बच्चों द्वारा वाद्य यंत्रों के संयोजन की प्रस्तुति होगी। साथ ही नृत्य कार्यक्रम भी होंगे। इसके अलावा जादू शो का भी आयोजन किया गया है। संचालन सौरभ चक्रवर्ती करेंगे। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर काशीनाथ चक्रवर्ती, सचिव अनीता मुंशी, कोषाध्यक्ष अतनु भट्टाचार्य, पुष्पा बनर्जी, उत्तम भट्टाचार्य, अशोक चक्रवर्ती, तपन चटर्जी, तपन चक्रवर्ती, अमित चक्रवर्ती आदि प्रमुख लोक उपस्थित रहेंगे।
कोषाध्यक्ष अतनु भट्टाचार्य के अनुसार इस मेला का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से बंगाल की संस्कृति, कला, परिधान और व्यंजनों को लोगों तक पहुंचाना मुख्य उददेश्य हैं। भारतीय परंपरा को और बेहतर करने का प्रयास इस मेले के जरिए होता है। आयोजन में स्थानीय उभरते कलाकारों को भी मौका दिया जाता है। काशी में संगीत कला को विश्व पटल पर लाने के लिए कलाकारों को मंच दिया जाता है।
The Review
Anand Mela 2022
सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था बंग दर्शन द्वारा 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक 3 दिनों तक आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा।
Discussion about this post