BNP NEWS DESK। Corona Infection केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्टीट किया है कि विश्व में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है और इस संबंध में सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है।
केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्टनेस बढ़ती दिख रही हैं। यूपी में फिलहाल 23 जिले ही कोरोना संक्रमित हैं। यानी इन 23 जिलों में कोविड के 98 एक्टिव केस हैं। यूपी के फिलहाल 52 जिले कोरोना से मुक्त हैं।
इनमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 33, रायबरेली में 12,मेरठ में 7, गाजियाबाद में 6, गोंडा और कुशीनगर में 5-5, अंबेडकरनगर में 4 और अमरोहा, एटा और गोंडा में 3 एक्टिव केस हैं। राजधानी लखनऊ में महज 2 एक्टिव हैं। मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
एडवाइजरी को प्रदेशभर में किया जाएगा लागू
Corona Infection यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. ललित सिंह ने बताया कि अभी तक केंद्रीय मंत्रालय से हमें ऑफिशियल लेटर नहीं मिला हैं। पर निर्देशों को तत्काल अमल में लाया जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना मॉनिटरिंग के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसे इम्प्लीमेन्ट किया जाएगा।
यूपी में इन लैब्स में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा
– किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
– सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ
– संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान लखनऊ
– बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
केंद्र में हो रही अहम बैठक
Corona Infection केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने सोमवार को पत्र जारी करके जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी राज्यों को अलर्ट रहने की बात कही थी। साथ ही पॉजिटिव आने वाले सभी केस की IGSL लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी दिए गए थे।
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ
बीते कुछ दिनों में विभिन्न देशों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते भारत में भी केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संबंध में मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ बुधवार को एक रिव्यू मीटिंग की है और ताजा हालात पर चर्चा की और कोरोना संक्रमण के खतरे के संबंध में केंद्र व राज्य सरकारों की तैयारी का भी जायजा लिया। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्टीट किया है कि विश्व में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है और इस संबंध में सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है।
The Review
Corona Infection
Corona Infection यूपी में फिलहाल 23 जिले ही कोरोना संक्रमित हैं। यानी इन 23 जिलों में कोविड के 98 एक्टिव केस हैं।
Discussion about this post