BNP NEWS DESK। Signature Bridge गंगा में मालवीय पुल के समान जल्द ही सिग्नेचर ब्रिज तैयार हो जाएगा। प्रस्तावित ब्रिज की ऊंचाई से संबंधित अड़चनें दूर होने के बाद इस दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं।
Signature Bridge का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया। अब मार्च 2023 तक टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पहले चरण में फाउंडेशन की डिजाइन तैयार की जाएगी। मंगलवार को पहुंचे उत्तर रेलवे के उप मुख्य परियोजना प्रबंधक एसबी मलिक ने सर्वेक्षण कार्य का मुआयना किया।
Bridge के सतह परीक्षण के लिए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का जिम्मा स्पेक्ट्रम कंपनी को दिया गया था। कार्यदायी संस्था ने पानी की सतह से 91 मीटर की गहराई तक मिट्टी के नमूने लिए प्रत्येक मीटर पर मिट्टी की जांच हुई।
दोनों पुलों के बीच होगा 45 मीटर का फासला
नए ब्रिज की ऊंचाई पुराने मालवीय ब्रिज के समान ही होगी। दोनों के बीच 45 मीटर का फासला होगा। अंतरिम बजट 2017-18 में मालवीय ब्रिज के समानांतर नए ब्रिज की परियोजना स्वीकृत हुई थी ताकि अपनी मियाद पूरी कर चुके मालवीय ब्रिज पर वाहनों का दबाव कम हो सके।
गंगा में जल परिवहन की योजना और डिजाइन को लेकर कुछ अड़चनें आ रही थीं। इसके चलते तीन वर्ष इंतजार करना पड़ा। अब ये बाधा भी दूर हो चुकी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों वाराणसी में रेलवे के विकास कार्यों का जायजा लिया था। जिसके बाद सिग्नेचर ब्रिज की परियोजना में तेजी आ गई।
मल्टी लेवल स्टेशन की राह आसान
ऊंचाई तय होने के बाद काशी स्टेशन पर प्रस्तावित मल्टी लेवल स्टेशन की राह भी आसान हो गई है। मल्टी लेवल स्टेशन परियोजना के तहत यहां सड़क, रेल और जल मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे।
मिल चुकी है एनओसी
इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लेकर इनलैंड वाटर वेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आइडब्ल्यूएआइ) ने एक वर्ष पहले एनओसी जारी कर दिया था। अब रेलवे से डीपीआर फाइनल होना शेष है, जिसके बाद परियोजना को मूर्तरूप देने का कार्य शुरू हो जाएगा।
सिग्नेचर ब्रिज की रूपरेखा
-परियोजना 2017-18 में स्वीकृत
– 2005.147 करोड़ लागत
– मालवीय ब्रिज से 45 मीटर दूरी
चार चरणों में होगा काम
फेज – 1 में व्यासनगर- काशी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग
फेज -2 में डीडीयू – व्यासनगर आरओबी (डीएफसीसीआइएल) निर्माण
फेज -3 में वाराणसी -काशी – व्यासनगर रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन बिछेगी
फेज – 4 में गंगा के ऊपर सिग्नेचर ब्रिज पर सड़क से कनेक्टिविटी
The Review
Signature Bridge
गंगा में मालवीय पुल के समान जल्द ही सिग्नेचर ब्रिज तैयार हो जाएगा। प्रस्तावित ब्रिज की ऊंचाई से संबंधित अड़चनें दूर होने के बाद इस दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं।
Discussion about this post