BNP NEWS DESK। Police Encounter in Varanasi शहर में बीते दिनों दारोगा अजय यादव पर हमला करने वाले बदमाशों की कुछ समय से पुलिस तलाश कर रही थी। इस मामले के आरोपित बदमाशों को पुलिस ने तड़के रिंग रोड पर मुठभेड़ के दौरान ललकारा तो आनन फानन दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। डीजीपी ने टीम को दो लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की है।
बदमाशों के बारे में बिहार पुलिस को सूचना दी गई तो बिहार पुलिस के अनुसार मारे गए दोनों ही बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह व मनीष सिंह पिता शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार दोनों ही मृत बदमाश सगे भाई हैं।
जबकि तीसरा फरार आरोपित इनका भाई लल्लन सिंह है। पुलिस के अनुसार यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे और लुटेरे हैं। इनकी बाकी की आपराधिक जानकारी बिहार पुलिस से मांगी गई है।
इस लिहाज से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि यह बदमाश यहां से वारदात करने के बाद बिहार और वहां अपराध करने के बाद यूपी में लंबे समय से सक्रिय रहे होंगे।
तीनों आरोपित पटना जेल से भागे हैं, बिहार पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी
पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया तो प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों आरोपित हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी कुछ दिनों से सरगर्मी से तलाश थी।
पड़ोसी राज्य बिहार के पुलिस अधिकारियों को भी इनकी फोटो भेजी गई है। इस बाबत बिहार से आगे की अन्य जानकारी की अपेक्षा करने के साथ ही परिजनों की डिटेल मांगी गई है ताकि पोस्टमार्टम के बाद बदमाशों का शव परिजनों को सौंपा जा सके।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर के अनुसार बिहार पुलिस के द्वारा अन्य जानकारी मिलने के बाद शेष सूचना से पुलिस अपडेट होने के बाद विधिक कार्रवाई करेगी।
कई राउंड चली गोली
वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई तो पूरा इलाका गोलियां चलने से थर्रा उठा। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी।
इस दौरान अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। इस दौरान क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगने के बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल, तीसरा बदमाश मौके से फरार होने की जानकारी सामने आई है।
बदमाशों से पिस्टल बरामद
Police Encounter in Varanasi पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से एक नाइन एमएम ब्राउउनिंग पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है। इस दौरान बदमाशों के पास से एक काले रंग की बाइक, मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किए गए।
गोली लगने के बाद बदमाशों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी रही। वहीं मुठभेड़ की जानकारी के बाद फील्ड यूनिट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए और मौके पर जाकर विवेचना भी की।
दारोगा पर हमला कर लूटी पिस्टल
पुलिस के अनुसार हाल ही में दारोगा की लूटी हुई पिस्टल से बरामद की गई नाइन एमएम ब्राउनिंग पिस्टल के मिलान की कार्यवाही के लिए हेड आर्मोरर को इसे भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार विगत दिनों रोहनिया के जगतपुर में दारोगा अजय यादव को गोली मारने वाले बदमाशों को सटीक सूचना पर पुलिस ने घेरा तो ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं।
इस दौरान घायल पुलिसकर्मी शिवबाबू को इलाज के लिए सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है जहां पर हालत खतरे से बाहर बताई गई है। मुठभेड़ की जानकारी के बाद पंडित दीनदयाल अस्पताल स्थित मर्चरी पहुंचे पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने दोनों शवों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की डेड बाडी मोर्चरी में रखवा दी गई है।
दोनों बदमाश बिहार के
बिहार पुलिस की सूचना के अनुसार मारे गए बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बऊआ सिंह व मनीष सिंह पिता शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहद्दीनगर जिला समस्तीपुर के तौर पर की गई है।
Police Encounter in Varanasi प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों ही सगे भाई हैं। जबकि तीसरा फरार आरोपित इनका भाई लल्लन सिंह है। पुलिस के अनुसार यह तीनों अत्यंत शातिर हत्यारे एवं लुटेरे हैं ।
इनकी डिटेल्ड क्रिमिनल हिस्ट्री बिहार पुलिस से मांगी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों हाल ही में पटना में कचहरी की लाकअप से भागे थे और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी।
पड़ोसी राज्य बिहार के अधिकारियों को भी फोटो भेजी गई तो पूरी जानकारी सामने आ गई।इस बाबत बिहार से उत्तर प्रदेश पुलिस ने और जानकारी की अपेक्षा की थी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर के अनुसार उत्तर प्राप्त होते ही पूरी जानकारी के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है।
The Review
Police Encounter in Varanasi
वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई तो पूरा इलाका गोलियां चलने से थर्रा उठा।
Discussion about this post