BNP NEWS DESK। Gujarat Assembly Election 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार के अलग-अलग और अनोखे तरीके आजमाए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए हर बार विभिन्न राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के दौरान खुद का प्रचार करने में पीछे नहीं रहते। Gujarat Assembly Election 2022 सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर एक ऐसा ही नाम है।
गुजरात में का बा?
Video:- Neha Singh Rathore@EVidurvani @INCIndia @KhushbooRkv @SupriyaShrinate @ashokgehlot51 @_lokeshsharma @_Team_LS @BharataJoro @joro_bharata @RahulGandhi @Pawankhera @Rajasthan_PYC @INCRajasthan @Supriya23bh @SunitaK73386943 @LambaAlka @priyankagandhi @IYC pic.twitter.com/qPBaneBM6Z— Rishi Kumar Vyas (@RishiKrVyas) November 9, 2022
Gujarat Assembly Election बिहार विधानसभा चुनाव में ‘बिहार में का बा..’ से चर्चित हुईं नेहा बाद में यूपी में भी इस गाने को ले आईं। हालांकि, वे जब भी सवाल पूछती हैं, तो जवाब उन्हें कोई न कोई जरूर दे ही देता है। बिहार में सवाल पूछने पर मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर ने उन्हें जवाब दिया। बाद में यूपी को लेकर रवि किशन ने जवाब सुनाया।
Gujarat Assembly Election अब नेहा गुजरात में भी वही गाना लेकर आईं है और इस बार भी रवि किशन ने उन्हें गुजराती में जवाब दिया है। नेहा ने मोरबी पुल हादसे और दूसरी चीजों को मुद्दा बनाया है, जबकि रविकिशन ने उन्हें विकास का हवाला देते हुए जवाब दिया कि गुजरात मा मोदी छे। इस गाने में रवि किशन ने विपक्षी दलों से जवाब भी मांगा है।
सॉन्ग में पीएम की ईमानदारी और गुजरात का विकास
इस रैप सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचार-परिवारवाद के खिलाफ उनकी नीति के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत, सोमनाथ, द्वारिका आदि का भी जिक्र है। बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भी रवि किशन ने भोजपुरी रैप सॉन्ग गाया था, जो जबर्दस्त तरीके से पॉपुलर हुआ था।
अब गुजरात जैसे पुरे देश में फिर से मोदी का खुमार चढ़ेगा | कल हुए अमरोली विस्तार बंबा गेट पर सत्यवादी नेता प्रदर्शन कार्यक्रम की कुछ झलक | #गुजरात_मा_मोदी_छै_भूपेन्द्र_छै pic.twitter.com/oM0XooA0I7
— Ravi Kishan (Modi Ka Parivar) (@ravikishann) November 19, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव : मतगणना 8 दिसंबर को होगी
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
The Review
Gujarat Assembly Election 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार के अलग-अलग और अनोखे तरीके आजमाए जा रहे हैं।
Discussion about this post