बीएनपी न्यूज डेस्क। Laal Singh Chaddha अधिकतर रिव्यूअर्स ने तो लाल सिंह चड्ढा को अच्छे रिव्यूज दिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है, वो हम आपको दिखाते हैं। ट्विटर पर #LaalSinghChaddha और #LaalSinghChaddhaReview ट्रेंड कर रहा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हो गई है। लाल सिंह चड्ढा की टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) से है। अधिकतर रिव्यूअर्स ने तो लाल सिंह चड्ढा को अच्छे रिव्यूज दिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का फिल्म के बारे में क्या कहना है, वो हम आपको दिखाते हैं। ट्विटर पर #LaalSinghChaddha और #LaalSinghChaddhaReview ट्रेंड कर रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स को कैसी लगी लाल सिंह चड्ढा
बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स पर लाल सिंह चड्ढा को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं। एक ओर जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को काफी शानदार बताते हुए 3-4 स्टार्स की रेटिंग दी है तो दूसरी ओर कई लोगों ने फिल्म को एक स्टार भी नहीं दिया और इसे एक दम वाहियात फिल्म बताया है। कुछ का कहना है कि ये फॉरेस्ट गंप की हुबहू कॉपी है तो इसे देखने की जरूरत ही नहीं है।
क्यों कॉन्ट्रोवर्सी में है लाल सिंह चड्ढा
दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि ‘वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं। उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।’ आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर चल रहा बायकॉट
आमिर खान के इसी बयान को लेकर अब फिल्म को बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर #BoycottLalSinghChadha ट्रेंड होने लगा। लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। लोग फिल्म को कभी न देखने की कसमें खा रहे हैं।
Movie Review
लाल सिंह चड्ढा
कलाकार
आमिर खान , करीना कपूर खान , नागा चैतन्य , मोना सिंह और मानव विज आदि।
लेखक
एरिक रॉथ और अतुल कुलकर्णी
निर्देशक
अद्वैत चंदन
निर्माता
वॉयाकॉम18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस
रिलीज
11 अगस्त 2022
रेटिंग
3.5/5
पंजाब से आया एक बच्चा दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के सामने अपने परिवार के साथ फोटो खिंचा रहा है और पीछे से गोलियों के चलने की आवाजें आने लगती हैं। वापस अपने गांव जाने के लिए मां के साथ निकले इस बच्चे के सामने ही उसके ऑटोवाले को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया जाता है। मां अपने बच्चे को लेकर दुकानों की ओट में छिपी है और वहीं गिरे कांच के टुकड़े उठाकर अपने बेटे की ‘जूड़ी’ खोलकर उसके बाल काट देती है। ये 1984 का हिंदुस्तान है। देश में बीते 50 साल की घटनाओं को एक प्रेम कहानी के जरिये कैद करती आमिर खान की नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सोशल मीडिया के उन ‘शूरवीरों’ के निशाने पर आई फिल्म है जिन्हें किसी भी खान सितारे की फिल्म से चिढ़ है। एक फिल्म बनती है और चलती है तो मुंबई के हजारों परिवारों के घर चूल्हा जलने की गारंटी बनती है। चंद लोगों से चिढ़े लोग अगर पूरी फिल्म इंडस्ट्री का इन बॉयकॉट से ऐसे ही तमाशा बनाना चाहें तो अलग बात है, नहीं तो फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हिंदी सिनेमा के सफर का एक प्रशंसनीय दस्तावेज है जिसे देख हर उस इंसान को रोना आ जाएगा, जिसने जीवन में एक बार भी मोहब्बत की है।
The Review
LaalSinghChaddha
Laal Singh Chaddha अधिकतर रिव्यूअर्स ने तो लाल सिंह चड्ढा को अच्छे रिव्यूज दिए हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का क्या कहना है, वो हम आपको दिखाते हैं। ट्विटर पर #LaalSinghChaddha और #LaalSinghChaddhaReview ट्रेंड कर रहा
Discussion about this post