बीएनपी न्यूज डेस्क। WB SSC Scam पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद गिरफ्तार हुए पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत बिगड़ गई है। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट ने पार्थ को दो दिन की ईडी की हिरासत में भेजा था। कोर्ट से उन्हें अगली पेशी तक अस्पताल में रहने की अनुमति मिली है।
अर्पिता के घर से ईडी ने शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी। इसके पहले, शनिवार को सुबह मंत्री पार्थ चटर्जी को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। शिक्षक भर्ती घोटाला केस में जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद करने के बाद एक बयान में कहा था कि उक्त राशि के कथित एसएससी घोटाले से संबंधित होने का संदेह है। जब यह कथित घोटाला हुआ था, उस समय चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। चटर्जी से जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह से पूछताछ की जा रही थी और करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया था जांच का निर्देश
WB SSC Scam गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। 2014 से 2021 तक राज्य के शिक्षा मंत्री रहे चटर्जी से इस साल अप्रैल और मई में सीबीआई ने भी इस घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की थी। विपक्षी भाजपा ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इस घटनाक्रम के बाद निशाना साधा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जवाब मांगा है। बीजेपी ने कहा कि यह गिरफ्तारी साबित करती है कि तृणमूल गहराई तक भ्रष्टाचार में डूबी है। बीजेपी ने कहा कि टीएमसी के मंत्रियों और नेताओं की भ्रष्टाचार में संलिप्तता ‘विकास के बंगाल मॉडल’ का उदाहरण है।
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रूप -सी और डी के कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इस भर्ती में घोटाला होने के आरोप लगे थे। दो अभ्यर्थियों ने भर्ती में घोटाला का आरोप लगाया था और हाईकोर्ट में याचिका लगाकर जांच की मांग की थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post