बीएनपी न्यूज डेस्क। Kangana Ranaut Emergency Look बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनाई जा रही इस फिल्म में कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के लुक में कंगना बेहद ही आकर्षक लग रही हैं। ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक में कंगना रनौत हूबहू इंदिरा गांधी लग रही हैं। बोलने के अंदाज से लेकर चेहरे पर वह हल्की-हल्की झुर्रियां और सफेद बालों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना ने इस लुक के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म के पहले वीडियो इंदिरा गांधी का रुतबा भी देखने को मिल रहा है।1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो इस फिल्म के आपकी उत्सुकता बड़ा देगा। इस फिल्म में इमरजेंसी के दौरान हुई सारी घटना दिखाई जाएगी जिसे लोकतंत्र का सबसे काला समय कहा जाता है।
मूवी के फर्स्ट लुक में कंगना के सचिव उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन उन्हें सामान्य सर के बजाय ‘मैम’ के रूप में संबोधित कर सकते हैं। इसके जवाब में कंगना कहती हैं कि हां लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति को सूचित कर देना कि उनके दफ्तर में हर कोई उन्हें ‘सर’ कहता है। फर्स्ट लुक में कंगना की एक्टिंग कमाल की नजर आ रही है।
Kangana Ranaut Emergency Look इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत ने खुद फिल्म के लुक को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सूती साड़ी और चश्मा लगाए नजर आ रही कंगना रनौत का यह लुक हमेशा की तरह दमदार नजर आ रहा है। कंगना ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करके कैप्शन में लिखा कि जिसे सर कहा जाता था वो हाजिर है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इमरजेंसी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस फिल्म के फर्स्ट लुक में क्या खास है।
- कैसा है कंगना का लुक
कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी किया है जिसमें वो साड़ी पहने, हाथ में चश्मा लिए दिख रही हैं। इसमें उनके सफेद बाल भी देखे जा सकते हैं। कंगना का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस लुक को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पेश है इमरजेंसी का फर्स्ट लुक। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का किरदार निभाते हुए।’
फिल्म का टीजर भी सामने आ गया है। इसमें दिवंगत पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रहीं कंगना रनौत से उनके दफ्तर का एक आदमी आकर पूछता है, ‘क्या अमेरिका के राष्ट्रपति फोन लाइन पर आएं, तब क्या वो आपको मैडम कहकर संबोधित सकते हैं?’ इसपर वो कहती हैं, ‘अमेरिका के प्रेजिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं, सर कहते हैं।’
इंदिरा गांधी के लुक में ढलने के लिए कंगना ने विषय और जिस काल पर फिल्म आधारित है, उस पर काफी ज्यादा रिसर्च की है। दुनिया की सबसे मजबूत और लोकप्रिय राजनेता के लुक में आने के लिए सही प्रोस्थेटिक्स और व्यवहार की जरूरत होगी। ऐसे में उन्हेंने ऑस्कर अवॉर्ड जीते चुके मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को ये काम सौंपा। डेविड को साल 2017 में द डार्केस्ट आवर के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का अकादमी अवॉर्ड मिला था।
Discussion about this post