बीएनपी न्यूज डेस्क। वाराणसी के फूलपुर इलाके में पारिवारिक कलह को लेकर एक 35 वर्षीय विवाहिता ने अपने दो बच्चों संग बंद कमरे में आग लगा ली। आग लगने के साथ दोनों बच्चे और महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगीं। आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवारीजन पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक दोनों काफी हद तक जल चुके थे। बीएचयू ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में तीन माह की मासूम ने दम तोड़ दिया जबकि सात वर्षीय बेटा और पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना थाना क्षेत्र के गांगकला गांव में रविवार की सुबह नौ बजे की है। फूलपुर थाना क्षेत्र के पुरा रघुनाथपुर गांव निवासी लालजी पटेल की पुत्री संजू देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांगकला (पश्चिमपुरा) गांव निवासी रविप्रकाश पटेल के साथ हुई थी। पति मजदूरी का काम करता है तथा विवाहिता की सास प्राथमिक विद्यालय में रसोईयां है। आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह के चलते पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था। उसे एक पुत्र सूर्यांश (सात वर्ष) व तीन माह की मासूम बच्ची प्रियल थी। गत शनिवार की शाम और रविवार की सुबह सात बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सुबह नौ बजे पति घर से बाहर गया तो विवाहिता दोनों बच्चों के साथ कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर बच्चों को चारपाई पर सुलाकर बिस्तर से ढक दिया। अपने और बच्चों के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा लिया। आग की लपट एवं चीख-पुकार सुनकर पति घर पहुंच गया और उसके साथ आसपास के लोग भी पहुंच गए। पति ने ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया। सबको बचाने में पति का हाथ भी झुलस गया है।
Discussion about this post