बुलडोजर का टैटू बनवाने आए सुनील उपाध्याय ने बताया कि वह समाज सेवा करते हैं। इस चुनाव में बुलडोजर बाबा का नाम खूब प्रचारित हो रहा है। इसके साथ ही यह बुलडोजर काली कमाई को मिटाने का प्रतीक है। इसे बनवाने में गौरव लग रहा था, इसीलिए बनवा लिया हमारे साथ तकरीबन पांच लोगों ने और बनवाया है। इस बार के चुनाव में हम सभी ने देखा कि बुलडोजर किस तरह से चर्चा में रहा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1502511252350058496?t=rZwqF6L0K1Er5wg6jVmO_A&s=08
अस्सी क्षेत्र में टैटू बनाने वाले के यहां पिछले दो-तीन दिन से ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। युवाओं के बीच सर्वाधिक मांग बुलडोजर बाबा वाले टैटू की है। टैटू आर्टिस्ट सुमित ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत आने के बाद से लोग बुलडोज़र का टैटू और बुलडोज़र बाबा का नाम गुदवा रहे हैं।
भाजपा समर्थक सुनील कुमार ने कहा-‘जब से हमारे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, तबसे लगातार माफियाओं पर कार्यवाही करते हुए बुलडोज़र चलवा रहे है। साथ ही हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो गई है। उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी में अब मैंने अपने हाथ पर बुलडोजर और बुलडोजर बाबा के नाम का टैटू बनवा लिया है।’ सुनील ने कहा कि पूरे देश में बुलडोजर बाबा छाये हुए हें।
Discussion about this post