बीएनपी न्यूज डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच एंटीगा के नोर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश कैप्टन का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि इंग्लैंड की आधी टीम 13 ओवर में पवेलियन लौट गई। हालांकि, टीम ने बीच के कुछ ओवरों में सधी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम 44.5 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत को मैच और खिताब जीतने के लिए 190 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड के साथ-साथ भारत की टीम ने भी इस खिताबी मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जिस तरह की थीं, उसी तरह की फाइनल मैच में भी हैं। भारत और इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की अजेय टीम हैं, लेकिन आज एक टीम का विजय मिलेगी, जबकि दूसरी टीम को पराजय मिलेगी। ऐसे में भारत के पास पांचवां अंडर 19 विश्व कप जीतने का मौका है, जबकि इंग्लैंड का दांव दूसरा खिताब जीतने पर होगा। इस तरह आखिरी बाजी जो जीतेगा, वो चैंपियन कहलाएगा।
Discussion about this post