बीएनपी न्यूज डेस्क। कोलकाता के अस्पताल में कई दिनों से भर्ती पद्मश्री से सम्मानित कार्टूनिस्ट नारायण देवनाथ का मंगलवार को निधन हो गया। अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक 97 साल के नारायण देवनाथ ने सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली। शरीर में कमजोरी और हीमोग्लोबिन कम होने पर बीते 24 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निधन की खबर सामने आते ही कला से लेकर राजनीति जगत में गहरा शोक व्यक्त किया गया है।
दरअसल देवनाथ की कामिक्स स्ट्रिप्स को बंगाल में बच्चों के बीच एक पंथ का दर्जा प्राप्त है। बंगाली कामिक्स के इलस्ट्रेटर और ‘हांदा भोंदा’, ‘बाटूल द ग्रेट’ तथा ‘नोटेन फोटेन’ के रचयिता देवनाथ को 2013 में पश्चिम बंगाल सरकार के सर्वोच्च सम्मान बंग भूषण से भी सम्मानित किया गया था।
The Review
Narayan Devnath
र्टूनिस्ट नारायण देवनाथ का मंगलवार को निधन हो गया 97 साल के नारायण देवनाथ ने सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली
Discussion about this post