बीएनपी न्यूज डेस्क। जनपद में पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट लगातार 10 के ऊपर चल रही है। शनिवार को भी पॉजिटिविटी रेट 10.20 रही। वहीं जनपद में 500 से ऊपर संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दे रहा है। उत्तर प्रदेश में 24 घण्टे में 15795 नए मरीज मिले तो वहीं 5031 लोग स्वस्थ्य हुए। पूरे प्रदेश के एक्टिव केस 95148 है।
शनिवार को जारी वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 5097 लोगों के सैम्पल में 520 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 4076 हो गई है। वहीं 106 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में 5995 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। शाम तक 5097 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक कुल 249842 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें 242932 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है। डा. चौधरी ने बताया कि अभी तक होम आइसोलेशन में कुल 402 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमित होने वालों में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। इसलिए सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना आवश्यकता के बाहर न निकलें, जिसे भी बाहर निकलना हो, वह मास्क अवश्य लगाएं। मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हमेशा करें, एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाकर रहें। किसी भी प्रकार का लक्षण खांसी, बुखार, नाक बहने का लक्षण मिलने पर जांच अवश्य कराएं।
मदद व जानकारी के लिए काल करें
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टोल फ्री नंबर- 1077 या 0542-2221937, 0542-2221941, 0542-2221942, 0542-2221944, 0542-2720005
एंबुलेंस या अस्पताल में भर्ती के लिए काल करें
मोबाइल नंबर – 7307413510
Discussion about this post